नाहन: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप नगर निकाय के चुनाव परिणामों के बाद सोमवार को जिला मुख्यालय नाहन में पत्रकारों से रूबरू हुए. सुरेश कश्यप ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में भाजपा समर्थित उम्मीदवारों की जीत जयराम सरकार की लोकप्रियता को दर्शाती है. लिहाजा वह दावे के साथ कह सकते हैं कि आगामी पंचायतीराज चुनाव में भी भाजपा का परचम लहराएगी.
जनता ने सरकार के काम पर लगाई मुहर
मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि भाजपा ने जिस तरह से स्थानीय नगर निकाय के चुनावों में प्रदेश भर में जीत हासिल की है, उसके लिए वह प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त करते हैं. जनता ने प्रदेश सरकार के 3 साल के कार्यकाल व सरकार की नीतियों पर इस चुनाव के जरिए मुहर लगाई है. इसी की बदौलत 21 नगर पंचायतों में 18 पार्टी जीतने में कामयाब रही है. वहीं, 29 में से 24 नगर परिषदों पर भी भाजपा ने परचम लहराया है. इसके अलावा अन्य 5 नगर परिषदों में भी पार्टी की स्थिति बेहद अच्छी है. निश्चित रूप से प्रदेश की जनता ने प्रदेश के विकास पर मुहर लगाई है.
2022 में फिर से बनेगी बीजेपी की सरकार
सुरेश कश्यप ने प्रदेश में 102 पंचायतें व 54 वार्ड भी र्निविरोध चुने गए हैं. उसमें भी 95 प्रतिशत भाजपा समर्थित उम्मीदवार जीतकर आए हैं. कश्यप ने आगामी पंचायतीराज चुनाव में भी भारी अंतर से भाजपा की जीत का दावा किया है. सुरेश कश्यप ने यह भी दावा किया कि वर्ष 2022 के विधानासभा चुनाव में भी भाजपा जीत दर्ज कर प्रदेश में एक बार फिर सत्ता में लौटेगी.