नाहन: देश भर में आजादी की 75वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. इसके अंतर्गत सरकारी स्तर पर अनेक प्रकार के आयोजन किए जा रहे हैं. इसी के तहत सिरमौर जिला में भी एक विशेष रथ, स्वच्छता की अलख जगाएगा. बुधवार को जिला उपायुक्त कार्यालय के परिसर से एडीसी सोनाक्षी सिंह तोमर ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत, विशेष स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
यह विशेष रथ जिला के सभी विकास खंडों में लोगों के बीच पहुंचकर स्वच्छता एवं पर्यावरण को बनाए रखने का संदेश देगा. मीडिया से बातचीत करते हुए एडीसी सोनाक्षी सिंह तोमर ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वच्छता का संदेश लेकर एक विशेष रथ यात्रा की शुरुआत की गई है. उन्होंने बताया कि यह रथ जिला के विभिन्न हिस्सों में जाकर घोषणाओं के माध्यम से लोगों को, कूड़ा संग्रहण एवं उसके सही निपटारे के बारे में जागरूक करेगा .