हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

पांवटा में बनेगा शहीद स्मारक, विधायक ने किया भूमि पूजन

By

Published : Feb 23, 2020, 4:57 PM IST

पांवटा साहिब में शहीद स्मारक के लिए चयनित की गई जमीन का भूमि पूजन रविवार को विधायक सुखराम चौधरी ने किया. कार्यक्रम में सभी धर्मों के लोग और पूर्व सैनिक संगठन सदस्य मौजूद रहे.

shaheed memorial will be built in paonta
पांवटा में बनेगा शहीद स्मारक

पांवटा साहिब: शहर में शहीद स्मारक के लिए चयनित की गई जमीन का भूमि पूजन रविवार को विधायक सुखराम चौधरी ने किया. कार्यक्रम में सभी धर्मों के लोग और पूर्व सैनिक संगठन सदस्य मौजूद रहे.

बता दें कि भूतपूर्व सैनिक क्षेत्र में लगातार शहीद स्मारक बनाने की मांग कर रहे थे. जिससे सरकार ने भूतपूर्व सैनिकों की मांग को मानते हुए जमीन का चयन करके भूमि पूजन किया.

ये भी पढ़ें:समग्र शिक्षा योजना के तहत हिमाचल को मिली करोड़ों की ग्रांट, CM ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों को दी बधाई

पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष सुरेश कुमार ने बताया कि रविवार को विधायक सुखराम चौधरी ने शहीद स्मारक के लिए चयनित की गई जमीन का भूमि पूजन किया. उन्होंने बताया कि विधायक द्वारा आठ लाख की राशि 3 महीने के भीतर देने की बात की गई है.

विधायक सुखराम चौधरी ने बताया कि एक महीने के भीतर शहीद स्मारक बनाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा शहीदों के लिए उठाया गया ये कदम बहुत अच्छा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details