हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंत्री के आदेशों के बाद भी बहाल नहीं हुआ सतौन-भटरोग मार्ग, राहगीर परेशान

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के आदेशों के बाद भी लोक निर्माण विभाग द्वारा सतौन से भटरोग को जाने वाले मार्ग को बहाल नहीं किया गया है. जिससे स्थानीय लोगों को 15 किलोमीटर का सफर करके मालगी की सड़क से पांवटा साहिब, शिलाई, सतोन और रेणुका पहुंचना पड़ रहा है.

Saton to Bhatrogh road was not restored
सातोन से भटरोग जाने वाला मार्ग

By

Published : Aug 22, 2020, 2:18 PM IST

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के गिरीपार क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग द्वारा ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के आदेशों के बाद भी सतौन से भटरोग और डाकपत्थर को जाने वाली सड़क को आवाजाही के लिए बहाल नहीं किया गया है, जिससे स्थानीय लोगों सहित राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

बता दें कि 1 अगस्त को ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने उक्त सड़क का जायजा लिया था और ग्रामीणों को 10 दिन के भीतर सड़क दुरुस्त करने का आश्वासन भी दिया था, लेकिन ऊर्जा मंत्री के आदेशों के बाद भी सड़क को दुरुस्त नहीं किया गया है.

वीडियो.

सतोन से भटरोग और डाकपत्थर को जाने वाली सड़क साल 1973 में बनाई गई थी और दो साल तक इस सड़क पर एचआरटीसी की बसें भी चलाई गई थी, लेकिन 1975 में भारी भूस्खलन होने से मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया था. वहीं, मार्ग बहाल ना होने पर लोगों को 15 किलोमीटर का सफर करके मालगी की सड़क से पांवटा साहिब, शिलाई, सतोन और रेणुका पहुंचना पड़ रहा है.

कनिष्ठ अभियंता आतिश ठाकुर बताया कि पुल का अधिकतर सामान मौके पर पहुंच चुका है और दो दिन के भीतर पुल का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि सतोन से भटरोग को जाने वाली सड़क को चौड़ा करने का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से परेशानियां सामने आ रही हैं.

ये भी पढ़ें:बिलासपुर में कोरोना के एक साथ 39 नए मामले, 37 एम्स के मजदूर

ABOUT THE AUTHOR

...view details