नाहन: भगवान परशुराम और उनकी माता श्री रेणुका जी के मिलन का प्रतीक अंतर्राष्ट्रीय मेला श्री रेणुका जी की इस बार कोरोना काल के चलते रिवायतें कुछ बदली बदली सी होगी. 24 से 30 नवंबर तक आयोजित होने वाले श्री रेणुका जी मेले को लेकर सिरमौर प्रशासन ने कोविड-19 के मद्देनजर एसओपी जारी कर दी है.
मेले में इस बार केवल बरसों से चली आ रही परंपराओं का ही निर्वाहन होगा. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने कोरोना काल के बीच इस बार आयोजित होने वाले मेले के बदलाव और नियमों को लेकर विस्तार से जानकारी दी. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि श्री रेणुका जी मेले के दौरान कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए श्रद्धालुओं को प्रशासन द्वारा जारी एसओपी का पालन करना अनिवार्य होगा.
डीसी ने बताया कि मेले में आने वाले सभी देवलुओं और आम लोगों को हर समय मास्क अनिवार्य होगा. साथ ही सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करना अत्यंत आवश्यक होगा. सभी देवलुओं को अनिवार्य रूप से हाथ धोना या हाथ सेनिटाइज करना होगा.
डीसी ने बताया कि देवी-देवताओं के मंदिर में दर्शन के लिए निर्धारित स्थान से दर्शन करना होगा. मूर्ति या पालकी को छूना वर्जित होगा. दर्शन के लिए कतार में चयनित स्थानों पर खड़े होना अनिवार्य होगा. उन्होंने बताया कि प्रतिदिन सुबह और शाम को सभी मंदिरों को सेनिटाइज किया जाएगा. उपयोग किए गए मास्क, दस्ताने इत्यादि के निस्तारण के लिए अलग से कूड़े को चिन्हित कूड़ेदान में डालना सुनिश्चित करना होगा.