नाहन:सिरमौर जिले के स्नो बाउंड क्षेत्र में निरंतर हो रही बर्फबारी अब लोगों की परेशानी का सबब बन (snowfall in Sirmaur) गई है. पिछले करीब दो दिनों से हो रही बर्फबारी के कारण क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. दरअसल सिरमौर जिले के हरिपुरधार, नोहराधार, गताधार में बीते दो दिनों से लगातार भारी हिमपात हो रहा है. बता दें हरिपुरधार में 2 फुट के करीब बर्फबारी हो चुकी है और निरंतर बर्फबारी का दौर (heavy snowfall in himachal) जारी है.
हरिपुरधार से 2 किलोमीटर दूर खड़ाह में 3 फीट तक बर्फबारी हो चुकी है. क्षेत्र को जोड़ने वाले सभी प्रमुख मार्ग भी अवरुद्ध हो (Road closed in Sirmaur) चुके हैं. हरिपुरधार को जोड़ने वाला नाहन मार्ग दोसड़का के समीप, नोहराधार मार्ग पुर्ण रूप से व नोहराधार के समीप अखरोट फार्म, रोहनाट मार्ग डहार के समीप व कुपवी हरिपुरधार मार्ग अवरुद्ध हो चुका है और क्षेत्र का संपर्क दिन दुनिया से कट चुका है (coldwave in himachal). क्षेत्र में बिजली भी भारी तूफान के चलते बाधित हो गई है. बताया जा रहा है कि क्षेत्र में काफी बिजली के पोल क्षतिग्रस्त हो गए हैं.