नाहन: अफ्रीका के युगांडा में चल रहे कॉमनवैल्थ पार्लियामेंटरी कॉन्फ्रेंस में हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने पाकिस्तान को आइना दिखाया. डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और इस पर किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप हमे मंजूर नहीं है.
कश्मीर मुद्दे पर हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष से पाकिस्तान ने लिया 'पंगा', बिंदल ने उधेड़ी ना'पाक' की बखियां
हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल से सीपीए कांफ्रेंस की आम सभा की बैठक में पाकिस्तान के प्रतिनिधियों ने कश्मीर पर चर्चा करने का प्रयास किया. इसके बाद डॉ. बिंदल ने कहा कि कोई भी पक्ष इस मामले पर जबरदस्ती अपनी नाक घुसाए यह हमें स्वीकार्य नहीं है.
दरअसल डॉ. बिंदल से कॉन्फ्रेंस के दौरान आम सभा की बैठक में पाकिस्तान के प्रतिनिधियों ने कश्मीर पर चर्चा करने का प्रयास किया था. इसके बाद बिंदल ने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और इस पर किसी भी प्रकार का हस्ताक्षेप मंजूर नहीं है. डॉ. बिंदल ने कहा कि कोई भी पक्ष इस मामले पर जबरदस्ती अपनी नाक घुसाए यह हमें स्वीकार्य नहीं है.
डॉ. बिंदल ने पाकिस्तान के कश्मीर मुद्दे पर चर्चा पर कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए पाकिस्तान को भारत के आंतरिक मामले में अपनी टांग न अड़ाने की नसीहत दी. डॉ. बिंदल ने कहा कि कश्मीर भारत का मुकुट है, हम नहीं चाहते हैं कि कोई भी बाहरी पक्ष हमारे शीर्ष पर उंगली उठाए. कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान को कड़ा फटकार लगाने पर भारतीय प्रतिनिधियों ने डॉ. बिंदल की जमकर प्रशंसा करते हुए उनके वक्तव्य का जोरदार समर्थन किया.