हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नाहन में नशे के खिलाफ विशेष जन जागरूकता अभियान, नर्सिंग छात्राओं ने लोगों से की ये अपील

नाहन में नशे के खिलाफ विशेष जन जागरूकता अभियान चलाया गया है. इस मौके पर मेडकिल कॉलेज की नर्सिंग छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को नशे से दूर रहने की अपील की.

नशे के खिलाफ विशेष जन जागरूकता अभियान
नशे के खिलाफ विशेष जन जागरूकता अभियान

By

Published : Dec 5, 2019, 12:18 PM IST

नाहन: हिमाचल में प्रदेश सरकार द्वारा 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक नशे के खिलाफ विशेष जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत जिला के हर उपमंडल और खंड स्तर पर नुक्कड़ नाटक, स्वास्थ्य पर चर्चा, नशे के खिलाफ विभिन्न स्कूलों-कॉलेजों में स्लोगन लेखन, निबंध लेखन, पेंटिंग कंपटीशन, खेलकूद प्रतियोगिता, मेडिटेशन, नशा निवारण कैंप के जरिए लोगों जागरूक किया जा रहा है.

इसी कड़ी में मेडिकल कॉलेज नाहन में नर्सिंग छात्राओं ने लोगों को नशे के दुष्प्रभाव से अवगत कराया. नर्सिंग कॉलेज इंचार्ज प्रतिभा शर्मा ने बताया कि छात्राएं मेडिकल कॉलेज के पुरुष वार्ड, ओपीडी समेत कालेज प्रांगण में लोगों को नशे के दुष्प्रभावों से लोगों को अवगत कराया ताकि लोग नशे को त्याग स्वस्थ्य जीवन को अपना सके.

वीडियो

उन्होंने बताया कि नर्सिंग छात्राएं स्कूलों में भी जाकर युवा वर्ग को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवा रही है. इंचार्ज प्रतिभा शर्मा ने कहा कि 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक चलने वाले इस विशेष अभियान में आगे भी इसी तरह के आयोजन के जरिए नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं लोगों से नशआ त्याग कर स्वस्थ्य जीवन अपनाने की अपील करेगी.

ये भी पढ़ें: IPH विभाग सोया चैन की नींद! खुले में शौच करने को मजबूर स्कूली छात्राएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details