नाहन:जिला मुख्यालय नाहन के बड़ा चौक बाजार में बीती शाम एक गोदाम में लगी आगजनी की घटना के दौरान हाइड्रेंट में प्रेशर न बनने की वजह से आग पर काबू पाने में हुई देरी पर स्थानीय विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कड़ा संज्ञान लिया है. दरअसल विधायक डॉ. बिंदल ने जहां प्रशासन की अध्यक्षता में बुधवार को नाहन शहर में बड़े स्तर पर मॉकड्रिल आयोजित करने के साथ-साथ फायर हाईड्रेंट के निरीक्षण करने के सख्त निर्देश जारी किया है.
यही नहीं फायर ब्रिगेड को भी नियमित रूप से फायर हाइड्रेंट (fire hydrant in nahan) की समय-समय पर जांच करने के लिए कहा है. इस मामले में विधायक ने आज सुबह ही प्रशासन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को तलब किया और इस संबंध में सख्त दिशा निर्देश जारी किए. शहर में लोगों से चर्चा कर रहे विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह प्रशासन सहित फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के साथ बैठक की गई.
उन्होंने बताया कि हालांकि बीते कल नाहन में हुई आगजनी की घटना पर फायर ब्रिगेड की टीम ने नियंत्रण पाया, लेकिन इस दिशा में और अधिक सुधार को लेकर उचित कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि कल यानी 18 मई को बड़े स्तर पर एसडीएम की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों को मॉकड्रिल आयोजित करने के निर्देश जारी किए गए है. साथ ही शहर के सभी फायर हाइड्रेंट की जांच व उसमें पानी की स्थिति की जांच भी करेंगे.