नाहन: सिरमौर जिले में भारी बर्फबारी व बारिश लोगों के लिए आफत बनी है. जिले में बर्फबारी के चलते तीन उपमंडलों के तहत 16 सड़क मार्ग अवरुद्ध पड़े हैं जिसके (roads closed due snowfall in Sirmaur) कारण यातायात ठप गया है. ऐसे में लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार शिलाई व संगड़ाह उपमंडल के 6-6 व राजगढ़ उपमंडल के 4 सड़क मार्गों पर यातायात ठप पड़ा है. वहीं, पांवटा साहिब नेशनल हाईवे-707 कुछ देर के लिए (roads closed due snowfall in Sirmaur) अवरुद्ध रहा, जिसे अब बहाल कर दिया गया है. बर्फबारी से गिरिपार क्षेत्र की करीब 38 पंचायतों का संपर्क शेष हिमाचल से कट गया है. इसके अलावा इलाके के करीब 500 गांव में विद्युत आपूर्ति भी ठप पड़ी है.
हरिपुरधार, कुपवी, नोहराधार, शिलाई, सोलन सड़कें बंद पड़ी है. लोगों को पैदल ही (problems during snowfall in sirmaur) अपने गंतव्य तक जाना पड़ रहा है. एसपी सिरमौर ओमापति जम्वाल ने सभी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि मौसम खराब रहने तक सफर करने से बचें.