हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना संकट: लोहगढ़ सील, 14 अप्रैल तक बंद रहेंगी दुकानें

जिला सिरमौर में कोरोना पॉजिटिव मामला आने के बाद लोगों कि चिंता बढ़ गई है. प्रशासन ने एहतियात के तौर पर लोहागढ़ इलाके को सील कर दिया है.

Lohgarh village sealed
लोहगढ़ का पूरा इलाका सील

By

Published : Apr 9, 2020, 3:41 PM IST

Updated : Apr 9, 2020, 6:26 PM IST

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर में कोरोना पॉजिटिव मामला आने के बाद लोगों कि चिंता बढ़ गई है. प्रशासन ने एहतियात के तौर पर लोहागढ़ इलाके को सील कर दिया है.

व्यापार मंडल ने निर्णय लिया है कि शहर की सारी दुकानें बंद रहेगी. बाजार में पुलिस का लगातार पहरा रहेगा. बाजार में कोई भी दुकान खोलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. व्यापार मंडल ने लोगों से घर में रहने की अपील की है.

माजरा व्यापार मंडल व पंचायत ने फैसला लिया है कि गुरुवार से 14 अप्रैल तक सभी संस्थान और दुकानें बंद रहेंगी. केवल मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी. व्यापार मंडल प्रधान अमित गुप्ता ने बताया कि नियमों के उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि लोहागढ़ क्षेत्र में आए जमाती की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है. कोरोना संक्रमित मरीज मूल रूप से नालागढ़ का रहने वाला है और यहां कुछ दिनों से रह रहा था.

ये भी पढ़ें:कोरोना से जंगः शहर को सेनिटाइज करने में जुटी डलहौजी नगर परिषद

Last Updated : Apr 9, 2020, 6:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details