हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

धर्मपुर-कंडा सड़क मार्ग पर भूस्खलन, निर्माणाधीन दो भवन जमींदोज

धर्मपुर-कंडा सड़क पर थड़े का ठाकुरद्वारा में भूस्खलन होने के कारण निर्माणाधीन दो मंजिला भवन समेत एक अन्य भवन जमींदोज (landslide in dharampur kanda road) हो गया. इस घटना से दोनों भवनों के मकान मालिक को लाखों का नुकसान हुआ है. प्रभावितों ने प्रशासन से मांग की है कि मौके का मुआयना कर उन्हें उचित मुआवजा प्रदान किया जाए.

landslide in dharampur kanda road
थड़े का ठाकुरद्वारा में भूस्खलन

By

Published : Jan 19, 2022, 8:16 PM IST

सोलन/कसौली:धर्मपुर-कंडा सड़क मार्ग पर सुक्खी जोहड़ी के समीप थड़े का ठाकुरद्वारा में भूस्खलन होने के कारण निर्माणाधीन दो मंजिला भवन समेत एक अन्य भवन जमींदोज हो गया. वहीं, भूस्खलन से (landslide in dharampur kanda road) पहाड़ी के ऊपर बने होटल को भी खतरा पैदा हो गया है. इस घटना से दोनों भवनों के मकान मालिक को करीब लाखों का नुकसान हुआ है.

बताया जा रहा है कि पहाड़ी में पानी का रिसाव होता था और इसी कारण बुधवार सुबह करीब चार बजे भूस्खलन हुआ और निर्माणाधीन दोनों भवन इसकी चपेट में आए हैं. गनीमत यह रही कि जिस समय यह घटना हुई उस दौरान आसपास कोई व्यक्ति और वाहन नहीं था. वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था.

भूस्खलन के दौरान अचानक आई जोरदार आवाज से क्षेत्र के लोग घरों से बाहर निकल आए और देखा की सामने धूल का गुब्बार उठा हुआ है. जैसे ही धूल का गुब्बार छंटा तो लोगों ने देखा कि निर्माणाधीन दोनों भवन भूस्खलन की चपेट में आने से भरभराकर गिर गए हैं, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना भवन मालिकों को दी.

दो मंजिला भवन के मालिक के बेटे राहुल अत्रि जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनका दो मंजिला भवन पूरा ढह गया है. राहुल अत्रि ने बताया कि यह जमीन पांच बिस्वा थी और पहाड़ी पर पूरा डंगा लगाया गया था. उन्होंने बताया कि इस भवन को बनाने के लिए उन्होंने वर्ष 2020 में कार्य शुरू करवाया था लेकिन अब भवन पूरा जमींदोज हो गया है.

उन्होंने बताया की स्थानीय प्रशासन को इस घटना से अवगत करवाने के लिए पत्र लिखा गया है. उन्होंने स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि मौके का मुआयना कर उन्हें उचित मुआवजा प्रदान किया जाए ताकि अधिक क्षति से बचा जा सके. वहीं, ग्राम पंचायत गुल्हाड़ी की प्रधान कमलेश ने बताया कि थड़े का ठाकुरद्वारा में भूस्खलन के कारण दो भवन जमींद्दोज हो गए हैं. वहीं, पहाड़ी के ऊपर बने होटल को भी खतरा पैदा हो गया है. इससे दोनों ही भवन मालिकों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें:भूतनाथ पुल की मरम्मत की मांग को लेकर हिमाचल किसान सभा का प्रदर्शन, विभाग पर लगाए ये आरोप


:- विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details