पांवटा साहिबः उपमंडल पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र कफोटा में कृषि विभाग से फसलों के लिए दवाइयां व खाद न मिलने से दर्जनों पंचायतों के किसान परेशान हैं. क्षेत्र की लगभग एक दर्जन से अधिक पंचायतों के किसानों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है.
फसलों पर निर्भर किसान
बताते चलें कि सिरमौर जिले के गिरिपार क्षेत्र में किसान फसलों पर ही निर्भर रहते हैं. इन्हीं फसलों से होने वाली इनकम से ही अपने साल भर का गुजर-बसर करते हैं. ऐसे में फसलों के लिए समय पर खाद व दवाइयां न मिलने से फसल खराब होने की कगार पर है. जोकि किसानों के लिए बड़ी परेशानी बन सकती है.
इन फसलों का कार्य शुरू
इसके अलावा क्षेत्र में किसानों ने टमाटर और अदरक, मटर फसलों का कार्य शुरू कर दिया है, लेकिन किसानों को बीज और दवाइयां उपलब्ध नहीं हो पा रही है. क्षेत्र के किसानों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनकी समस्या का निवारण किया जाएं, जिससे ग्रामीणों को किसी भी तरह की परेशानियों से न जुझना पड़े
विभाग ने जल्द दवाइयां पहुंचाने का दिया आश्वाशन
वहीं, कृषि विभाग से जब इस बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि जल्द ही कृषि केंद्र में किसानों के लिए बीज उपलब्ध करवाए जाएंगे, ताकि क्षेत्र के किसानों को किसी भी तरह का परेशानियां न हो.
ये भी पढ़ेंःइन राज्यों से हिमाचल आने के लिए लानी होगी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट