हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सुरेश कश्यप का राठौर पर पलटवार, PCC चीफ पहले टुकड़ों में बंटी कांग्रेस को संभालें

हिमाचल बीजेपी के अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर पलटवार किया है. सुरेश कश्यप ने कहा कि जिस तरह से कुलदीप राठौर बीजेपी को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं, वह पहले यदि अपने कुनबे के बारे में सोचें, तो पता चलेगा कि आज उनकी क्या स्थिति है. कांग्रेस पार्टी टुकड़ों में बंटी है.

suresh kashyap on congress chief
suresh kashyap on congress chief

By

Published : Nov 3, 2020, 4:48 PM IST

नाहनः पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर की ओर से बीजेपी में सत्ता के लिए चल रहे संघर्ष के बयान पर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने बड़ा पलटवार किया है. नाहन में मीडिया से बातचीत करते हुए सुरेश कश्यप ने पीसीसी चीफ को नसीहत देते हुए कहा कि पहले कुलदीप राठौर टुकड़ों में बंटी अपनी कांग्रेस पार्टी के कुनबे को संभाले, क्योंकि आज कांग्रेस की जो स्थिति है, वह किसी से छिपी नहीं है.

सुरेश कश्यप ने कहा कि जिस तरह से कुलदीप राठौर बीजेपी को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं, वह पहले यदि अपने कुनबे के बारे में सोचें, तो पता चलेगा कि आज उनकी क्या स्थिति है. कांग्रेस पार्टी टुकड़ों में बंटी है. कांग्रेस का कोई नेता कभी कांगड़ा में तो कोई मंडी में प्रेस वार्ता करता है.

वीडियो.

सुरेश कश्यप ने कहा कि प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से अलग-अलग बयान आते हैं. वर्तमान में कांग्रेस पार्टी के अंदर वर्चस्व की जंग चली हुई है. कांग्रेस का हर कोई नेता खुद को बड़ा बताने की कोशिश में लगा हुआ है. कश्यप ने कहा कि जहां तक भारतीय जनता पार्टी की बात है, तो भाजपा एकजुट थी, एकजुट है और एकजुट रहेगी, जिसमें किसी भी प्रकार के शक की गुंजाइश नहीं है. हम एकजुटता के साथ काम कर रहे हैं और काम करते रहेंगे, ताकि आने वाली चुनौतियों का सामना कर सकें.

इस दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने केंद्र की मोदी और प्रदेश की जयराम सरकार के अब तक के कार्यकाल को भी शानदार बताते हुए दोनों ही सरकारों को आम जनता की सरकार करार दिया.

ये भी पढ़ें-तीन नए वार्ड नगर निगम में शामिल, वार्डाें काे लेकर 5 नवंबर तक मांगी आपत्तियां

ये भी पढ़ें-नाबालिग रेस्क्यू मामला: काउंसिलिंग में किशोरी ने बयां किया दर्द, गुलामों की तरह होता था व्यवहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details