नाहनः पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर की ओर से बीजेपी में सत्ता के लिए चल रहे संघर्ष के बयान पर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने बड़ा पलटवार किया है. नाहन में मीडिया से बातचीत करते हुए सुरेश कश्यप ने पीसीसी चीफ को नसीहत देते हुए कहा कि पहले कुलदीप राठौर टुकड़ों में बंटी अपनी कांग्रेस पार्टी के कुनबे को संभाले, क्योंकि आज कांग्रेस की जो स्थिति है, वह किसी से छिपी नहीं है.
सुरेश कश्यप ने कहा कि जिस तरह से कुलदीप राठौर बीजेपी को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं, वह पहले यदि अपने कुनबे के बारे में सोचें, तो पता चलेगा कि आज उनकी क्या स्थिति है. कांग्रेस पार्टी टुकड़ों में बंटी है. कांग्रेस का कोई नेता कभी कांगड़ा में तो कोई मंडी में प्रेस वार्ता करता है.
सुरेश कश्यप ने कहा कि प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से अलग-अलग बयान आते हैं. वर्तमान में कांग्रेस पार्टी के अंदर वर्चस्व की जंग चली हुई है. कांग्रेस का हर कोई नेता खुद को बड़ा बताने की कोशिश में लगा हुआ है. कश्यप ने कहा कि जहां तक भारतीय जनता पार्टी की बात है, तो भाजपा एकजुट थी, एकजुट है और एकजुट रहेगी, जिसमें किसी भी प्रकार के शक की गुंजाइश नहीं है. हम एकजुटता के साथ काम कर रहे हैं और काम करते रहेंगे, ताकि आने वाली चुनौतियों का सामना कर सकें.