हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पांवटा साहिब में 108 एंबुलेंस गूंजी किलकारियां, महिला ने दिया बच्ची को जन्म

शिलाई अस्पताल से रेफर महिला कि रास्ते में 108 एंबुलेंस में सफल डिलीवरी का मामला सामने (Delivery in ambulance )आया है. दरअसल शिलाई से एक गर्भवती महिला को सुबह 8:30 बजे प्रसव पूर्व पांवटा सिविल अस्पताल के लिए रेफर किया गया ,लेकिन बीच रास्ते में ही महिला की तबीयत खराब होने लगी, जिसके बाद 108 के कर्मचारियों ने महिला की डिलीवरी एंबुलेंस में कराई.

Delivery in 108 ambulance in Paonta Sahib
पांवटा साहिब में 108 एंबुलेंस गूंजी किलकारियां

By

Published : Mar 28, 2022, 6:56 PM IST

पांवटा साहिब:शिलाई अस्पताल से रेफर महिला कि रास्ते में 108 एंबुलेंस में सफल डिलीवरी का मामला सामने (Delivery in ambulance )आया है. दरअसल शिलाई से एक गर्भवती महिला को सुबह 8:30 बजे प्रसव पूर्व पांवटा सिविल अस्पताल के लिए रेफर किया गया ,लेकिन बीच रास्ते में ही महिला की तबीयत खराब होने लगी, जिसके बाद 108 के कर्मचारियों ने महिला की डिलीवरी एंबुलेंस में ही कराई. जानकारी के मुताबिक महिल ने बच्ची को जन्म दिया और महिला ने बच्ची को दिया जन्म दोनों स्वस्थ है.

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक शिलाई की ललिता देवी को सिलाई अस्पताल से पांवटा सिविल अस्पताल के लिए रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही इस महिला की तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद महिला का प्रसव एंबुलेंस में ही किया गया. पीएमटी नरेश कुमार और ड्राइवर ने स्थिती को समझते हुए सही कदम उठाया,जिसके लिए उनकी सरहाना की जा रही है.इससे पहले भी कई बार एंबलुेंस में डीलीवरी हो चुकी हैं. महिला के परिजनों ने एंबुलेंस कर्मचारियों का आभार माना है.

ये भी पढ़ें :छंजयार तालाब का जीर्णोद्धार, लगभग 13 लाख रुपये होंगे खर्च: राजेन्द्र गर्ग

ABOUT THE AUTHOR

...view details