हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

28 मार्च को पांवटा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे सीएम जयराम ठाकुर

आगामी 28 मार्च 2022 को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पांवटा विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर (Jairam Thakur tour of Paonta ) होंगे. यह बात ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक के दौरान (Sukhram Choudhary meeting in Paonta) कही. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रवास कार्यक्रम से पांवटा विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को गति मिलेगी.

Jairam Thakur tour of Paonta
28 मार्च को पांवटा जाएगे सीएम जयराम

By

Published : Mar 17, 2022, 6:16 PM IST

पांवटा साहिब:उपमंडल दंडाधिकारी कार्यालय पांवटा साहिब के सभागार में आज वीरवार को बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की (Sukhram Choudhary meeting in Paonta) गई. बैठक में उपमंडल दंडाधिकारी विवेक महाजन सहित उपमंडल स्तर के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. बैठक के दौरान ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी ने बताया कि आगामी 28 मार्च 2022 को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पांवटा विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर (Jairam Thakur tour of Paonta ) होंगे. इस दौरान उनके करकमलों द्वारा विभिन्न विकास कार्यों और योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास सम्पन्न होंग.

ऊर्जा मंत्री ने अधिकारीयों के साथ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा पांवटा विधानसभा क्षेत्र के प्रवास कार्यक्रम के दौरान उनके द्वारा किए जाने वाले विभिन्न योजनाओं के उद्घाटनों व शिलान्यासों के संबंध में विस्तृत चर्चा (Sukhram Choudhary on CM Paonta tour) की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के पांवटा विधानसभा क्षेत्र में प्रवास कार्यक्रम से विकास कार्यों को और गति मिलेगी, जिससे क्षेत्र के लोग लाभान्वित होंगे. इससे पूर्व, ऊर्जा मंत्री ने कुंजा मंत्रालियों में बन रहे अस्थाई हेलीपैड के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्माण कार्य संबंधी दिशा निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में चुनावों को लेकर महिला मोर्चा सक्रिय, 22 मार्च को रिज मैदान पर महिला सम्मान समारोह का होगा आयोजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details