पांवटा साहिबः शहर से दर्जनों किसानों का एक जत्था वीरवार को केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन में भाग लेने के लिए रवाना हुआ. पंजाब के किसानों की तर्ज पर पांवटा के किसान भी राशन सहित जरूरी सामान साथ लेकर आंदोलन में भाग लेने के लिए रवाना हो गए हैं.
किसानों जत्था पांवटा गुरुद्वारा से रवाना
फाइट फॉर फार्मर्स राइट के बैनर तले किसानों का ये जत्था पांवटा साहिब गुरुद्वारा से रवाना हुआ. दिल्ली जाने से पहले सभी ने गुरुद्वारे में शीश नवाया. साथ ही श्री गुरु महाराज के चरणों में अरदास की.
पूरे बंदोबस्त के साथ दिल्ली रवाना हुए किसान
सिंघु बॉर्डर के लिए रवाना हुए किसान अपने साथ बिस्तर और गर्म कपड़े भी ले गए हैं. इसके अलावा दिल्ली के आसपास आंदोलनरत 200 लोगों के 1 महीने का राशन भी पांवटा साहिब से गया है. जानकारी के अनुसार रवाना हुआ किसानों के जत्थे के अलावा अन्य किसान भी कुछ दिनों बाद आंदोलन में सम्मिलित होने के लिए जाएंगे.
किसानों का आंदोलन जारी
फाइट फॉर फार्मर्स राइट के समन्वयक मनिंदर सिंह नॉटी ने बताया कि जब तक सरकार कृषि बिल को वापस नहीं ले लेती तब तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब क्षेत्र के किसान भी उसमें लगातार भाग लेंगे.
उन्होंने कहा कि जब तक सोई सरकार नहीं जागेगी तब तक आंदोलन नहीं रुकेगा. उन्होंने संतोष जताते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने मामले में स्वत संज्ञान लिया है, जिससे किसानों में न्याय की आस जगी है. बता दें कि किसान आंदोलन को शुरू होकर 22वां दिन हो चुके हैं. इसके बाद भी किसानों का आंदोलन किसान बिल को लेकर लगातार जारी है.