हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

करसोग में योग शिविर का आयोजन, लोगों को दिए गए ये टिप्स

करसोग में करो योग रहो निरोग, नशा छोड़ो परिवार जोड़ो के तहत छतरी लस्सी व रूमनी गांव में एक शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

योग से निरोग रहने के लिए करसोग में लगाया गया शिविर
one camp held for villagers in karsog

By

Published : Apr 4, 2021, 7:45 PM IST

करसोग: उपमंडल में करो योग रहो निरोग, नशा छोड़ो परिवार जोड़ो के तहत छतरी लस्सी व रूमनी गांव में रविवार को एक शिविर आयोजन किया गया. जिसमें ग्रामीणों को योगाभ्यास कराकर स्वस्थ रहने के टिप्स दिए गए. इस दौरान लोगों को जागरूक करने के लिए रैली भी निकाली गई.

लोगों को कराया गया योगाभ्यास

ग्रामीणों को बताया गया कि करोना काल में किस तरह से वे स्वस्थ रह सकते हैं, इसके लिए लोगों को रोगों से बचने के लिए सूर्य नमस्कार ,प्राणायाम ,सूक्ष्म व्यायाम आदि करवाए गए. जिससे लोग निरोग रह कर स्वस्थ समाज का निर्माण कर सके. इसके अलावा ग्रामीणों ने योग से निरोग रहने का संदेश भी दिया है.

वहीं, प्रदेश युवा भारत के राज्य प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया कि योग से दिनचर्या को अच्छा बनाया जा सकता है. सुबह सोकर उठते ही अगर सबसे पहले योग किया जाए तो पूरा दिन अच्छा गुजरता है.

ये भी पढ़ें:CM जयराम का अनिल शर्मा पर तंज, बोले- BJP ने उन्हें हर मौके पर दिया सम्मान, फिर भी पार्टी से की बगावत

ABOUT THE AUTHOR

...view details