हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रक्तदान महादान... महिला पुलिसकर्मी ने ब्लड डोनेट कर युवती की बचाई जान

सुंदरनगर के बीएसएल कालोनी थाना में कार्यरत महिला हेड कांस्टेबल ने अपना खून दान कर एक युवती की जान बचाई है. कांस्टेबल सरिता हिमालयन ब्लड डोनर ग्रुप से जुड़ी हुई हैं और वीरवार को उन्होंने 7वीं बार रक्तदान किया है.

mandi woman cop donate blood
mandi woman cop donate blood

By

Published : May 21, 2020, 8:24 PM IST

मंडी/सुंदरनगर: कोरोना संकट के दौर में डॉकटर्स, मेडिकल स्टाफ, पुलिस के जवान अपनी जान जोखिम में डाल कर लोगों की रक्षा कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सुंदरनगर के बीएसएल कॉलोनी थाना में सामने आया है. यहां कार्यरत महिला कांस्टेबल ने अपना खून दान करके एक युवती की जान बचाई है.

कांस्टेबल सरिता हिमालयन ब्लड डोनर ग्रुप से जुड़ी हुई हैं और वीरवार को उन्होंने 7वीं बार रक्तदान किया है. जानकारी देते हुए थाना प्रभारी बीएसएल कॉलोनी प्रकाश चंद मिश्रा ने कहा कि कोरोना वायरस की महामारी की रोकथाम को लेकर सरिता लगातार अपनी ड्यूटी बखूबी से निभा रही हैं.

उन्होंने कहा कि अपनी ड्यूटी के दौरान सरिता ने अभी तक एक भी अवकाश नहीं लिया है. सरिता को फोन के माध्यम से किसी बी-पाजिटिव युवती को अत्याधिक रक्त स्त्राव होने के कारण खून की जरुरत होने की सूचना मिली.

इस पर सरिता ने जोनल अस्पताल मंडी के ब्लड बैंक में जाकर 7वीं बार रक्तदान कर मरीज की जान बचाई. प्रकाश चंद मिश्रा ने कहा कि सरिता रक्तदान करने के बाद पूरी तरह से स्वस्थ हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान सरिता ने ड्यूटी के साथ रक्तदान के इस पुनीत कार्य में सहभागिता कर एक मिसाल कायम की है.

ये भी पढ़ें-मंडी में नहीं होंगे टैक्सी चालक क्वारंटाइन, कोरोना से बचाव की दी रही ट्रेनिंग

ये भी पढ़ें-सुंदरनगर कांग्रेस ने पूर्व PM राजीव गांधी को किया याद, पूर्व विधायक सोहन लाल ने दी श्रद्धांजलि

ABOUT THE AUTHOR

...view details