हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर लगाया प्रताड़ना का आरोप, मामला दर्ज

थुनाग उपमंडल के डाकघर जरोल के गांव दाउंत की रहने वाली महिला ने शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि पति राजीव पाठक, ससुर ध्यान सिंह पाठक, सास कांता पाठक और ननद रजनी शर्मा द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है.

मडी पुलिस स्टेशन
मडी पुलिस स्टेशन

By

Published : Sep 14, 2021, 2:12 PM IST

Updated : Sep 14, 2021, 3:08 PM IST

मंडी:जिला मंडी के थुनाग में एक महिला ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. जंजैहली पुलिस थाना में विवाहिता के शिकायत के आधार पर मामला दर्ज हुआ है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 498-ए, 34 और एससी-एसटी एक्ट की धारा 3(1)(आर)(एस) के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार थुनाग उपमंडल के डाकघर जरोल के गांव दाउंत की रहने वाली महिला ने शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायतकर्ता का कहना है कि पति राजीव पाठक, ससुर ध्यान सिंह पाठक, सास कांता पाठक और ननद रजनी शर्मा, निवासी जिला शिमला द्वारा शादी के बाद लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है. शिकायतकर्ता के अनुसार उसकी जाति को लेकर भी प्रताड़ित किया जा रहा है.

मामले की पुष्टि एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने की है. एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस थाना जंजैहली के द्वारा जांच अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: DELHI के 'दिल' में क्या ? सीएम जयराम दिल्ली तलब

Last Updated : Sep 14, 2021, 3:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details