सुंदरनगर: राज्य स्तरीय अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता का राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बाल स्कूल सुंदरनगर में वुधवार को शुभारंभ हो गया. इस प्रतियोगिता का शुभारंभ एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने किया.
राज्य स्तरीय अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता शुरु, 11 जिलों के 650 खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम - फुटबॉल
सुंदरनगर में आयोजित की जा रही राज्य स्तरीय अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता में 11 जिलों के 650 के तकरीबन खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. 21 सितंबर तक चलने वाली इस राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बास्केटबॉल, हॉकी, बॉक्सिंग, फुटबॉल और हैंडबॉल खेलों का आयोजन करवाया जाएगा.
प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए स्कूल प्रिंसिपल सुंदर सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रतियोगिता में लाहौल स्पीति को छोड़कर अन्य सभी 11 जिलों के 650 के तकरीबन खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. 21 सितंबर तक चलने वाली इस राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बास्केटबॉल, हॉकी, बॉक्सिंग, फुटबॉल और हैंडबॉल खेलों का आयोजन करवाया जाएगा.
एसडीम सुंदरनगर राहुल चौहान ने कहा कि खेलकूद गतिविधियों से जहां एक और शारीरिक विकास होता है. वहीं, दूसरी ओर मानसिक विकास भी होता है. उन्होंने खिलाड़ियों से अनुशासन में रहकर खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर आयोजकों की ओर से बाल स्कूल सुंदरनगर से पढ़ाई कर चुके पुराने एवं सेवानिवृत्त छात्राओं को भी सम्मानित किया गया.