हिंदुस्तान के आखिरी गांव छितकुल में बर्फबारी, तापमान में भारी गिरावट
हिंदुस्तान के आखिरी गांव छितकुल में बर्फबारी होने के कारण ठंड बढ़ गई. वहीं, प्रशासन ने पर्यटकों को भी मौसम अनुकूल होने तक ऊंचाई वाले क्षेत्रों की तरफ नहीं जाने की हिदायत दी है.
लाहौल स्पीति के मने गांव में खाई में गिरी जीप, 3 की मौत, तीन घायल
लाहौल स्पीति के मने गांव में देर रात एक बोलेरो कैंपर गाड़ी खाई में गिर गई. वहीं, हादसे में गाड़ी में सवार तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
सोमवार को राजधानी में गाड़ियों के पहिये 'जाम', लोगों को उठानी पड़ी परेशानी
शिमला में जाम की समस्या खत्म नहीं हो पा रही है. शहर में आए दिन लंबा जाम लगना आम बात हो चुकी है. इस बार स्थिति इतनी बढ़ गई कि विधानसभा से चौड़ा मैदान मार्ग पर भी घंटों लंबा जाम लगा रहा. बता दें कि सर्कुलर मार्ग पर आए दिन जाम लगता रहता है, लेकिन विधानसभा से चौड़ा मैदान मार्ग पर लगे लंबे जाम के कारण कॉलेज और विश्वविद्यालय जाने वाले छात्रों को भी परेशानी उठानी पड़ी.
लाहौल स्पीति में दूसरे दिन भी बर्फबारी जारी, मनाली-लेह सड़क मार्ग बंद
लाहौल स्पीति (Lahaul Spiti)में सोमवार को भी बर्फबारी का दौर जारी होने के कारण मनाली -लेह सड़क मार्ग बंद कर दिया गया.वहीं, ग्राम्फु -काजा सड़क मार्ग भी बंद हो गया. पुलिस(police) और आपदा प्रबंधन(disaster management) की टीमों को जगह -जगह तैनात किया गया है.
हिमाचल में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी, शीतलहर की चपेट में आया प्रदेश
हिमाचल में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी होने के कारण पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेच में आ गया है. वहीं, मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें : बेहतर होता चेतन बरागटा पार्टी प्रत्याशी के लिए प्रचार प्रसार का हिस्सा बनते: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर