मंडी: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता एवं सुंदरनगर के पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर (sundernagar former mla sohan lal thakur ) ने हिमाचल सरकार को विकास के क्षेत्र में नाकाम बताया है. उन्होंने कहा कि पहली बार प्रदेश में मंडी के मुख्यमंत्री बने जयराम ठाकुर विकास में पिछड़ (serious allegations on bjp government) गए हैं. जिसका नमूना प्रदेश वासियों में उपचुनाव में दे दिया है. उन्होंने कहा कि सीएम और मंत्री विकास में धर्मपुर और सिराज तक सीमित रह गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री और जल शक्ति मंत्री प्रदेश में घूम-घूम कर जो बड़े-बड़े दावे विकास के कर रहे हैं, वह सब खोखले हैं.
सोहन लाल ने तंज कसते हुए कहा कि सरकार का रवैया हालत हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और (sohan lal thakur on jairam government) वाली हो गई है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश को विकास के नाम पर झूठे सपने दिखाए हैं, जो बाद में जुमले ही साबित हुए हैं. उन्होंने कहा कि यह इस बात से साबित होता है कि सेंट्रल रोड फंड के प्रदेश को मिले 126 करोड़ की राशि जिसे प्रदेश की सड़कों के जीर्णोद्धार पर खर्च किया जाना था, उसे केवल मात्र मंडी जिले के मुख्यमंत्री गृह विधानसभा क्षेत्र सिराज में ही खर्च किया गया है.
कांग्रेस नेता ने कहा कि यही हाल जल शक्ति विभाग का है, जिसमें प्रदेश के पूरे जल शक्ति विभाग के बजट का 40 प्रतिशत बजट केवल मात्र धर्मपुर विधानसभा में खर्च कर दिया गया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के दो-दो मंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र तक सीमित गए हैं. जल शक्ति मंत्री भी धर्मपुर के अलावा दूसरे विधानसभा क्षेत्र में किसी जगह विकास (Development work in himachal Pradesh) करने में नाकाम हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के प्रदेश में सरकार के मुख्यमंत्री और जल शक्ति मंत्री विकास के नाम पर अपने क्षेत्र में सीमित रहे हैं.