हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला सुंदरनगर में आयोजित होने वाली खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला सुंदरनगर (Nalwar Fair 2022) में आयोजित होने वाली खेलकूद प्रतियोगिता का आज शनिवार को विधिवत शुभारंभ किया गया. सर्वप्रथम क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज किया (sports competition started in Sundernagar) गया. इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के विधायक एवं प्रदेश भाजपा महामंत्री राकेश जंवाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत (State Level Nalwar Fair Sundernagar) की. बता दें, क्रिकेट प्रतियोगिता में सरकारी विभागों की करीब 12 टीमें भाग ले रही हैं.

State Level Nalwar Fair Sundernagar
राज्यस्तरीय नलवाड़ मेला सुंदरनगर

By

Published : Mar 12, 2022, 5:34 PM IST

मंडी: जिला मंडी के राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला सुंदरनगर-2022 को लेकर आयोजित होने वाली खेलकूद प्रतियोगिता (State Level Nalwar Fair Sundernagar) का आज शनिवार को विधिवत शुभारंभ किया (sports competition started in Sundernagar) गया. इसके अंतर्गत सर्वप्रथम क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज किया गया. इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के विधायक एवं प्रदेश भाजपा महामंत्री राकेश जंवाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. क्रिकेट प्रतियोगिता में सरकारी विभागों की करीब 12 टीमें भाग ले रही हैं.

क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन एमएलएसएम कालेज के खेल मैदान में किया (sports competition in Nalwar fair) जाएगा. शिखर की ओर सुंदरनगर 'खेलेगा युवा खिलेगा युवा' के स्लोगन के साथ होने वाली इस क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता, उपविजेता और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों को सम्मानित किया जाएगा. प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को बेस्ट बेट्समैन, बेस्ट बॉलर और बेस्ट फील्डर जैसे पुरस्कारों से भी नवाजा जाएगा.

जानकारी देते हुए विधायक सुंदरनगर राकेश जंवाल ने कहा कि राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले के तहत आयोजित की जाने वाली खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ कर दिया गया है. इसके तहत विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता करवाने के पूरे इंतजाम स्पोर्ट्स कमेटी (sports committee mandi) द्वारा किया गया है.

उन्होंने कहा कि पिछले 2 वर्षों से कोविड-19 के कारण मेलों का आयोजन नहीं हो पाया (Nalwar Fair 2022) था. इस वर्ष मिलो का आयोजन पूरे जोश के साथ किया जा रहा है. राकेश जंवाल ने कहा कि नलवाड़ मेले के साथ-साथ इस वर्ष राज्य स्तरीय मेला संदरनगर भी धूमधाम से मनाया जाएगा. इस अवसर पर विधायक राकेश जंवाल के द्वारा क्षेत्र के पूर्व और युवा खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें: देश के 4 राज्यों में बीजेपी की जीत से ज्यादा उत्साहित ना हो हिमाचल के नेता- MLA सुंदर सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details