सुंदरनगर/मंडीः देशभर में इस शनिवार को 73वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वतंत्रतां सेनानियों को याद किया जाएगा. इसी कड़ी में सुंदरनगर के जवाहर पार्क में उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस आयोजित किया जाएगा. इसकी अध्यक्षता एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान करेंगे.
इसी को लेकर सुकेत व्यापार मंडल सुंदरनगर की ओर से सभी व्यापारियों से आह्वान किया है कि सभी व्यापारी स्वतंत्रता दिवस के दिन अपनी दुकान बंदे रखें और देश की आजादी का जश्न मनाएं और देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करें.
जानकारी देते हुए सुकेत व्यापार मंडल के संयोजक सुरेश कौशल ने कहां की मंडल की ओर से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी दुकानें बंद रखने का फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा की इस दौरान कोई भी व्यापारी अगर दुकान खुली रखता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर चालान किए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि देश के आजादी से आज तक बहुत से वीर जवानों ने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए हैं. उन्होंने सभी व्यापारियों से आग्रह किया है कि देश के वीर जवानों के लिए एक दिन अपनी दुकानें बंद रख कर देश की 74वीं आजादी का जश्न मनाएं.
उधर, एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस साल कोरोना महामारी के बीच सरकार के दिशा-निर्देश अनुसार 74वें स्वतंत्रता दिवस पर सुंदरनगर के जवाहर पार्क में मात्र 5 मिनट का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जिसमें नेशनल एंथम के साथ तिरंगा फहरा कर स्वतंत्रता सेनानियों और वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी.
ये भी पढ़ें-बीजेपी लोगों को पढ़ा रही नियमों का पाठ, खुद महेंद्र ठाकुर के सामने उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
ये भी पढ़ें-कुल्लू में सेब सीजन के लिए आए 69 मजदूर कोरोना संक्रमित, जिला में एक्टिव केस हुए 150