सुंदरनगर: भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड सुंदरनगर के बीएसएल परियोजना ऑफिसर क्लब में साइंस कांग्रेस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेशभर से 20 स्कूलों के 300 बच्चों ने बढ़-चढ़कर के भाग लिया.
इंजीनियर पीडी बांगड़ ने कहा कि वर्तमान में जो समस्या पेश आ रही है. उसी आधार पर बच्चों ने अपने वैज्ञानिक तरीकों को आधुनिक मॉडल के रूप में अपनी बात सामने रखी है. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में बीबीएमबी प्रबंधन बोर्ड के साइंस प्रदर्शनी का आयोजन करता रहेगा.
इस मौके पर महावीर पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल अनुराधा जैन एंजेल पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल सरू कौशल बीएसएल परियोजना के डिप्टी चीफ इंजीनियर आरपी शर्मा एडिशनल अधीक्षण अभियंता यूके नायक एसपी शर्मा स्कूल प्रिंसिपल सरदार मंजीत सिंह मौजूद रहे.
बता दें कि बीएसएल परियोजना ऑफिसर क्लब में साइंस कांग्रेस प्रदर्शनी का आयोजन दो दिन तक किया जा रहा है. प्रदर्शनी का शुभारंभ अधीक्षण अभियंता इंजीनियर पीड़ी बांगड़ ने किया. इसी बीच बच्चों ने ऑफिसर क्लब में कई प्रोजेक्ट प्रदर्शनी में प्रदर्शित किए और वहां पर आने वाले विभिन्न स्कूलों के बच्चों को अपने नए तकनीक और नए आविष्कारों से रूबरू कराया.