मंडी : असम राज्य की सीमा में तैनात सरकाघाट के एक सैनिक का ह्रदय गति रूकने से निधन हो गया. सैनिक के निधन से इलाके में शोक की लहर है. जानकारी के अनुसार संतोष कुमार पुत्र बंशी राम निवासी सुलपुर सरकाघाट असम में भारतीय सेना की मेडिकल कोर में सैनिक अस्पताल में तैनात था.
संतोष कुमार के परिजनों के अनुसार बीते रोज दोपहर तीन बजे संतोष ने अपनी पत्नी से फोन पर बात की थी. बातचीत के दौरान संतोष ने तबीयत खराब होने और दवाई लेने की बात बताई, लेकिन इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और उसे सैनिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया. शाम को पत्नी ने एक बार फिर फोन पर संतोष कुमार से संपर्क करने की कोशिश की. अस्पताल के डॉक्टर ने फोन उठाकर संतोष कुमार की हालत गंभीर होने की जानकारी दी.