हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नगर पंचायत परिधि में शामिल करने पर दछेहन के लोगों में नाराजगी, DC को भेजा ज्ञापन

करसोग में वार्ड नंबर 7 ममेल को नगर पंचायत परिधि से बाहर करने के बाद दो ग्राम पंचायतों को नगर पंचायत में शामिल किया है. जिस पर ग्रामीण अपना विरोध जता रहे हैं. इसके तहत दछेहन ग्राम पंचायत के वार्ड नोवा/398 के वार्ड सदस्य व आम जनता ने पंचायत प्रधान के नेतृत्व में तहसीलदार, सचिव नगर पंचायत के माध्यम से जिला उपायुक्त मंडी को अपनी आपत्तियां भेजी.

people of Dachehan sent objections to DC on inclusion in Nagar Panchayat perimeter
फोटो

By

Published : Sep 29, 2020, 6:49 PM IST

करसोग/मंडीः प्रदेश सरकार ने करसोग में वार्ड नंबर 7 ममेल को नगर पंचायत परिधि से बाहर करने के बाद दो ग्राम पंचायतों लोअर करसोग/417 व दछेहन ग्राम पंचायत के नोवा/398 को नगर पंचायत में शामिल किया है. जिस पर ग्रामीण अपना विरोध जता रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट

सरकार ने नए क्षेत्रों को नगर पंचायत में मिलाए जाने की अधिसूचना 25 सितम्बर 2020 को जारी कर थी. इस निर्णय को गलत ठहराते हुए लोगों ने अपना विरोध प्रकट किया है.

वहीं, सरकार ने नगर पंचायत परिधि में मिलाए गए क्षेत्रों में लोगों से दो सप्ताह में आपत्तियां मांगी थी. इसके तहत दछेहन ग्राम पंचायत के वार्ड नोवा/398 के वार्ड सदस्य व आम जनता ने पंचायत प्रधान के नेतृत्व में तहसीलदार, सचिव नगर पंचायत के माध्यम से जिला उपायुक्त मंडी को अपनी आपत्तियां भेजी.

इसमें लोगों ने इन क्षेत्रों की नगर पंचायत परिधि में शामिल किए जाने पर विरोध जताया है. लोगों का कहना है कि पिछले दिनों सूचना मिली कि पंचायत के कुछ क्षेत्रों को गुपचुप तरीके से नगर पंचायत करसोग में शामिल किया गया है.

पंचायत के नोवा वार्ड के कुछ हिस्से को नगर पंचायत में बिना किसी पंचायत अनुमती प्रमाण पत्र के जोड़ा गया, जोकि गलत है, जिसका पूरी ग्राम पंचायत के लोग पुरजोर विरोध करते है. इस बारे में ग्राम पंचायत की तरफ से जिला उपायुक्त को आपत्ति प्रस्ताव तहसीलदार के माध्यम से सौंपा गया है.

तहसीलदार राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि नोवा के लोग क्षेत्र को नगर पंचायत में शामिल किए जाने का विरोध कर रहे हैं. इस बारे में कुछ लोगों से लिखित तौर आपत्तियां डीसी को भेजे जाने के लिए प्राप्त हुई है. जिसे डीसी मंडी को भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details