मंडी: देवभूमि हिमाचल में एक बार फिर से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. मानवता को शर्मसार करने वाली है घटना मुख्यमंत्री के गृह जिला मंडी की है. यहां जोनल अस्पताल मंडी (Zonal Hospital Mandi) के शौचालय में एक नवजात बच्चे का शव बरामद (Newborn dead body found in the toilet) हुआ है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंडी जोनल अस्पताल स्थित एसआरएल लैब के साथ लगते पब्लिक शौचालय में सोमवार सुबह अस्पताल के सफाई कर्मचारियों को शौचालय में रखे एक पानी के डिब्बे में एक बच्चा दिखाई दिया. जिसकी सूचना उन्होंने अस्पताल प्रबंधन और पुलिस प्रशासन को दी. सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए सदर पुलिस थाना की टीम ने अस्पताल पहुंचकर मौके का जायजा लिया और नवजात बच्चे के शव को अपने कब्जे में लिया.
बता दें कि इंसानियत को शर्मसार करने वाली यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पूर्व भी कई स्थानों पर नवजातों को कहीं पर भी मरने के लिए छोड़ दिया जाता रहा है, लेकिन मंडी जोनल अस्पताल में हुई इस घटना ने अस्पताल प्रबंधन व यहां पर सुरक्षा का कार्यभार संभाल रहे कर्मियों को भी सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है. सवाल यह है कि अस्पताल में कोई अज्ञात नवजात को कैसे भीड़ भाड़ वाले स्थान पर शौचालय में रख गया और इस बारे में प्रबंधन के पास कोई जानकारी नहीं है.