सुंदरनगर: जिला मंडी के सुंदरनगर नगर परिषद के वार्ड नंबर-4 सलाह के 74 वर्षीय बुजुर्ग के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सुंदरनगर प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. 15 घंटे बीत जाने के बाद भी प्रशासन अभी तक यह पता नहीं लगा पाया है कि बुजुर्ग किस के संपर्क में आने से कोरोना संक्रमित पाया गया है,
वहीं, सुंदरनगर में कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा होने की भी आशंका जताई जा रही है. कोरोना संक्रमित बुजुर्ग हाल ही में सिविल अस्पताल सुंदरनगर ओपीडी में अपनी आंखों का इलाज करवाने गया था. इस कोरोना संक्रमित की न ही कोई ट्रेवल और न ही कोई कांटेक्ट हिस्ट्री है जिसके चलते सुंदरनगर प्रशासन की चिंता भी बढ़ गई है. इससे सिविल अस्पताल भी कोरोना संक्रमण को लेकर शक के दायरे में आ गया है.
सुंदरनगर सिविल अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ ने खुद को आईसोलेट कर लिया है. इन सभी लोगों के कोविड-19 सेंपल लिए जाएंगे. संक्रमित बुजुर्ग का स्थानीय लोगों और दुकानदारों में भी काफी अधिक उठना-बैठना था. मामले को आए हुए 12 घंटों से ऊपर का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक प्रशासन और स्वास्थ विभाग कोरोना संक्रमित बुजुर्ग के कोरोना के चपेट में आने के कारणों का खुलासा नहीं कर पाया है. वहीं, सुंदरनगर प्रशासन ने सिविल अस्पताल सुंदरनगर को सेनिटाइज किया है.