मंडीः जिला मंडी की करसोग पंचायत समिति को जिला के मूल्यांकन वर्ष 2017-2018 के लिए पंचायत समिति सशक्तिकरण दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय पुरस्कार से दिल्ली में सम्मानित किया गया है. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर से ये पुरस्कार पंचायत समिति अध्यक्ष चमेली देवी व उपाध्यक्ष कमल नयन ने दिल्ली में प्राप्त किया.
उत्कृष्ट कार्यों के लिए मिले इस पुरस्कार को प्राप्त करने के बाद करसोग पहुंचने पर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया गया. बता दें कि पंचायत समिति अध्यक्ष चमेली देवी इससे पहले भी करसोग जिला परिषद रहते हुए उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुरस्कृत की जा चुकी है.
ग्रामीणों ने बताया कि चमेली देवी ने करसोग में महिलाओं व अन्य उत्कृष्ट कार्यो के लिए अथक प्रयास किए हैं. इनसे पूरे कस्बे की महिलाएं प्रेरणा लेती है. यह महिलाओं के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत बन गई हैं.
चमेली देवी का कहना है कि यह सम्मान संपूर्ण पंचायत समिति सदस्य व करसोग की जनता के अथक प्रयासों से संभव हो पाया है और पंचायत समिति सदस्य का दिल की गहराइयों से उत्कृष्ट प्रयासों के लिए धन्यवाद करते हैं, जिनकी बदौलत यह संभव हो पाया है. पुरस्कार को लेकर ग्रामीणों में खुशी का माहौल है.
ये भी पढ़ें- राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री जयराम ने प्रदेशवासियों को दी भाई दूज की बधाई