मंडी:Jatin Pandit became lieutenant in the Indian Army: जिला मंडी के सुंदरनगर के जतिन पंडित ने वर्ष 2015 में अपनी एनडीए ट्रेनिंग में घुड़सवारी के दौरान हुई एक दुर्घटना में चोटग्रस्त होने के कारण अपने लक्ष्य को पूरा न पाने के बावजूद जतिन ने और मेहनत कर 2021 में भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन सपने को पूरा कर दिखाया है. मात्र 26 वर्ष की आयु में जतिन पंडित ने भारतीय सेना (Indian Army) की टेक्निकल विंग में लेफ्टिनेंट बनकर अपने परिवार सहित जिले का नाम रोशन कर किया है.
लेफ्टिनेंट जतिन पंडित (Jatin Pandit) ने हाल ही में जवाहरलाल नेहरू इंजीनियरिंग कॉलेज सुंदरनगर (Jawaharlal Nehru Engineering College Sundernagar) से बतौर सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी है. भारतीय सेना के टेक्निकल ग्रेड एंट्री परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर बेंगलुरु में एसएसबी परीक्षा को पास किया था. इसके बाद जतिन ने जनवरी 2021 को अपनी ट्रेनिंग को शुरू किया था. अब जतिन ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी चेन्नई में आयोजित पासिंग आउट परेड के बाद बतौर लेफ्टिनेंट भारतीय सेना की 11 मद्रास कार्पस ऑफ इंजीनियरिंग रेजीमेंट में अपनी सेवाएं देश को देने जा रहे हैं. जतिन पंडित पासिंग आउट परेड के बाद 2 सप्ताह अपने रेजिमेंट के मुख्यालय बेंगलुरु में बिताने के उपरांत पंजाब के भटिंडा में सेवा देना शुरू करेंगे.
पासिंग आउट परेड के इस गरिमा पूर्ण माहौल को और अधिक यादगार बनाने वाले इस पल में उनके पिता आयुष विभाग (Department of AYUSH) से सेवानिवृत्त बीएमओ डॉ. हेम प्रकाश शर्मा, सेवानिवृत्त अध्यापिका माता प्रोमिला शर्मा और भाई सहायक प्रोफेसर डॉ. आशीष शर्मा और भाभी रिचा शर्मा के साथ नन्ही भतीजी अनाया शर्मा भी मौजूद रही. वहीं, जतिन पंडित की इस उपलब्धि से संपूर्ण प्रदेश सहित मंडी जिला गौरवान्वित हुआ है.