हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ज्वालाजी पहुंचे RSS के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार, धारा 370 पर कही ये बात

आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार मां ज्वाला के दरबार पहुंचे. पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अब देश एकता और अखंडता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता इसलिए अलगाववादियों को सबक सिखाने के लिए जनता तैयार रहे.

ज्वालाजी पहुंचे आरएसएस के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार

By

Published : Jun 14, 2019, 8:18 PM IST

कांगड़ा/ज्वालामुखी: जिले के मां ज्वाला के दरबार में शुक्रवार को आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार पहुंचे. पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें सरकार पर पूरा विश्वास है कि सरकार जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को खत्म करके एकता और अखंडता को सुरक्षित करने के लिए सक्षम है.

आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार ने कहा 35ए और अनुछेद अस्थाई 370 ये अलग प्रेसिडेंट, अलग प्राइम मिनिस्टर, अलग संविधान, अलग नागरिकता और अलग एजेंडा यानि देश की एकता और अखण्डता के लिए खतरनाक संदेश है. उन्होंने कहा कि आज की सरकार का संकल्प ये है कि इन चीजों से भारत को मुक्त करेंगे.

ज्वालाजी पहुंचे आरएसएस के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार

इंद्रेश कुमार ने कहा कि भारत के करोड़ों अल्पसंख्यक समुदाय मुस्लिम, ईसाई, बौद्ध, सिख, जैन और पादरी हैं. वे एक प्रेजिडेंट, एक प्राइम मिनिस्टर, एक संविधान, एक नागरिकता और एक एजेंडे में जी सकते हैं, तो फिर लाखों को जीने में तकलीफ क्यों. इंद्रेश ने कहा कि इसका मतलब है वे कहीं न कहीं अलगाववाद, आतंकवाद और हिंसा के शिकार हैं और इसलिए इसे हटाना सरकार ने अपनी प्राथमिकताएं घोषित की है. उन्होंने कहा की देश में अब एक जनआंदोलन बनना चाहिए. अब देश में अलग प्रसिडेंट, अलग प्राइम मिनिस्टर व अलग धाराएं आदि समाप्त करनी चाहिए.

पढ़ें-धन्यवाद कार्यक्रम में बोले सांसद किशन कपूर, अधूरे कार्यों को पूरा करने का करूंगा प्रयास

इंद्रेश कुमार ने कहा कि किसी भी नेता ने ये कोशिश नहीं की है कि कश्मीर घाटी में शांति का माहौल बने और यहां जो लोग विस्थापित हुए हैं वे वापिस आकर बस सकें. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों, पत्थरबाजों और पाकिस्तानी एलिमेंट्स का समर्थन करना इन नेताओं और दलों ने यही काम किया है और अलग संविधान, अलग प्राइम मिनिस्टर व अन्य के लिए डटे रहे. जबकि 70 साल में सिद्ध हो गया है कि जम्मू- कश्मीर-लद्धाख जो राज्य आज तक मुख्य धारा में आना चाहिए था उससे वह भटका हुआ है और पूरे विकास पर ग्रहण लगा हुआ है.

ज्वालाजी पहुंचे आरएसएस के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार

इंद्रेश ने कहा कि अगर कश्मीरी पंडितों ने फाहरुख अब्दुल्ला के साथ ट्रीटमेंट किया है तो ये उनका स्वभाविक रोष है, जिसको घर से बेघर होकर वे भुगत रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज कश्मीरी पंडितों ने अपना रोष व्यक्त किया है वे ठीक किया है. इंद्रेश ने कहा कि अभी भी मौका है ये दल सीधे रास्ते पर आए बल्कि आज वहां ये मुहिम चाहिए कि जो पाकिस्तान के कब्जे में अवैध कश्मीर है पाकिस्तान उसको खाली करे और अखंड जम्मू- कश्मीर पूरे भारत का हिस्सा बने.

पढे़ं- नशे के खिलाफ कांगड़ा पुलिस को बड़ी सफलता, 4 युवक गिरफ्तार

इंद्रेश ने कहा कि वे मांग करते हैं कि अलगाववादियों को सबक सिखाने के लिए जनता तैयार रहे कि अब एकता और अखंडता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता. इंद्रेश कुमार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के राज्य पर वे योग्य काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे.

जानकारी देते आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार

वहीं, इंद्रेश कुमार ने कहा कि अनेक दिन पूर्व मां ज्वाला कस दरबार में एक अनुष्ठान इसलिए रखा गया कि भारत को स्थिर व मजबूत सरकार मिले. उसके लिए यहां के पुजारियों व अन्य विद्वानों ने उस अनुष्ठान को सम्पन्न किया. उसका परिणाम भी आज सामने है मां ज्वाला के आशीर्वाद के रूप में बीजेपी 300 प्लस, एनडीए 350 प्लस में प्रचंड बहुमत के साथ आई. इंद्रेश ने कहा कि आज इस अनुष्ठान की पूर्ण आहुति थी और पिछली बार मां के दरबार में आने के दौरान संकल्प लिया गया था ऐसे में इस अनुष्ठान की प्रक्रिया पूरी की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details