मंडीः जिला मंडी में सेरी मंच पर वीरवार को भारत तिब्बत मैत्री संघ द्वारा गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी और मोमबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन रखा. इस दौरान भारत तिब्बत मैत्री संघ ने चीन के सामान का बहिष्कार करने का आह्वान भी लोगों से किया.
तिब्बत यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष सोनम ने कहा कि चीन की वजह से पूरा विश्व कोरोना महामारी के चपेट में है जिससे लाखों लोगों की जान जा चुकी है. उन्होंने कहा कि चीन ने लद्दाख में धोखे से भारतीय सेना पर वार किया. इसलिए भारत तिब्बत मैत्री संघ लोगों से चीन के सामान का बहिष्कार करने का आह्वान करता है. जो कि शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
वहीं, भारत तिब्बत मैत्री संघ के उपाध्यक्ष विशाल ठाकुर ने कहा कि सेरी मंच पर चाइना के सामान के बहिष्कार के साथ-साथ उनकी दमनकारी नीतियों का भी विरोध किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जितना भी चीन के समान और चाइनीस ऐप हैं, उनका इस्तेमाल ना करें.