धर्मपुर/मंडीः प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर शनिवार को बीजेपी के धर्मपुर मंडल पार्टी कार्यकर्ताओं को वर्चुअल रैली के माध्यम से सम्बोंधित करेंगे और क्षेत्र के बारे में हालचाल जानेंगे. इस दौरान प्रदेश के जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह भी इस रैली का हिस्सा बनेंगे और पार्टी कर्ताओं में सीधा जोश भरेंगे.
धर्मपुर मंडल बीजेपी मीडिया प्रभारी गायत्री दत शर्मा ने बताया कि शनिवार को मुख्यमंत्री मंडल के कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे. उन्होंने कहा कि मंडल ने एक हजार लोगों को इस वर्चुयल रैली में जोड़ने का लक्ष्य रखा है जिसके लिए मंडल ने तैयारियां पूरी कर ली है. सभी मंडल पदाधिकारियों, सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों व पार्टी के कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि वह इस रैली का हिस्सा बनें और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह के विचारों को सुनें.
उन्होंने कहा कि कोविड-19 की वजह से मंडल बैठकें भी ऑनलाइन ही हुई हैं और अब मुख्यमंत्री के साथ सीधा सवांद भी आनलाइन ही हो रहा है. उन्होंने कहा कि इस वर्चुअल रैली को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी जोश है. धर्मपुर के करीब 1,000 लोग इस रैली का हिस्सा बनेंगे और मुख्यमंत्री व जलशक्ति के विचारों का सुनेंगे और उनका पालन भी करेंगे.