मंडी: कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य महकमा चौकस हो गया है. हालांकि अभी तक मंडी जिला में कोरोना वायरस का कोई भी संदिग्ध मरीज रिपोर्ट नहीं हुआ है. बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है और सभी बीएमओ को भी पत्राचार कर आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा गया है.
जोनल अस्पताल मंडी समेत जिलाभर में स्थित सिविल अस्पतालों में आइसोलेटिड वार्ड के लिए दो बेड खाली कर दिए गए हैं, ताकि कोई भी संदिग्ध मरीज सामने आने पर उन्हें अलग से रखा जा सके और वायरस को फैलने से रोका जा सके. इसके अलावा पैरामेडिकल स्टाफ को भी हाल ही में विदेश खासकर चीन से लौटे व्यक्ति की हिस्ट्री को ट्रैक करने के निर्देश दिए गए हैं.
विदेश से लौटे व्यक्ति में सर्दी, जुकाम, एलर्जी, छाती में दर्द पाए जाने पर निगरानी रखी जाएगी. इस संबंध में सीएमओ मंडी डॉक्टर जीवानंद चौहान ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर विभाग चौकस है. अस्पताल के तमाम डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ को इसकी जानकारी दे दी गई है, ताकि कोई भी संदिग्ध मरीज पाए जाने पर त्वरित कार्रवाई अमल पर लाई जा सके. हर प्रकार की सुविधा प्रदान की जाएगी. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इससे घबराने के जरूरत नहीं है, सावधानी बरतें.
क्या है कोरोना वायरस