करसोग: शहर के करीब 28 हजार घरेलू कनेक्शन उपभोक्ताओं के सामने गैस सिलेंडर रिफिल नहीं होने के कारण सकंट खड़ा हो गया है. लोगों का कहना है कि पांच दिनों से बिल्कुल सप्लाई नहीं की जा रही. इसको लेकर लोगों ने एसडीएम से शिकायत की. उसके बाद एसडीएम सन्नी शर्मा ने गैस एजेंसी इंजार्ज को वैकल्पिक व्यवस्था करने के आदेश जारी किया. जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम की एजेंसी ने गैस सिलेंडर के वितरण का काम ठेके पर दिया गया है, लेकिन जिस व्यक्ति ने ठेका लिया, वह पिछले करीब पांच दिनों से गैस सिलेंडर की डिलीवरी नहीं कर रहा. जिस कारण उपभोक्ताओं को गैस रिफिल करने भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
कठिन भौगोलिक स्थिति को देखते हुए यहां विभिन्न क्षेत्रों के लिए गैस सिलेंडर वितरण के लिए अलग अलग दिन निर्धारित किए गए हैं, ऐसे में पांच दिनों से सिलेंडर रिफिल न होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई. इसको देखते हुए एसडीएम सन्नी शर्मा ने गैस एजेंसी इंजार्ज को वैकल्पिक व्यवस्था करने के आदेश जारी किए. उधर हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के मंडी स्थित एरिया ऑफिस से भी 18 सितंबर को ठेकेदार के लिए नोटिस भेजा गया. इसमें ठेकेदार से दो दिनों में जवाब मांगा गया है.