हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

By

Published : Sep 20, 2021, 8:13 PM IST

ETV Bharat / city

करसोग में पांच दिनों से गैस सप्लाई ठप, SDM ने दिया ये निर्देश

करसोग में पांच दिनों से गैस सप्लाई ठप होने के कारण लोगों की शिकायतों के बाद एसडीएम ने गैस एजेंसी इंजार्ज को वैकल्पिक व्यवस्था करने का आदेश जारी किया. वहीं, एसडीएम का कहना है कि ठेकेदार का काम ठीक नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी हुई.

करसोग
करसोग

करसोग: शहर के करीब 28 हजार घरेलू कनेक्शन उपभोक्ताओं के सामने गैस सिलेंडर रिफिल नहीं होने के कारण सकंट खड़ा हो गया है. लोगों का कहना है कि पांच दिनों से बिल्कुल सप्लाई नहीं की जा रही. इसको लेकर लोगों ने एसडीएम से शिकायत की. उसके बाद एसडीएम सन्नी शर्मा ने गैस एजेंसी इंजार्ज को वैकल्पिक व्यवस्था करने के आदेश जारी किया. जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम की एजेंसी ने गैस सिलेंडर के वितरण का काम ठेके पर दिया गया है, लेकिन जिस व्यक्ति ने ठेका लिया, वह पिछले करीब पांच दिनों से गैस सिलेंडर की डिलीवरी नहीं कर रहा. जिस कारण उपभोक्ताओं को गैस रिफिल करने भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.



कठिन भौगोलिक स्थिति को देखते हुए यहां विभिन्न क्षेत्रों के लिए गैस सिलेंडर वितरण के लिए अलग अलग दिन निर्धारित किए गए हैं, ऐसे में पांच दिनों से सिलेंडर रिफिल न होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई. इसको देखते हुए एसडीएम सन्नी शर्मा ने गैस एजेंसी इंजार्ज को वैकल्पिक व्यवस्था करने के आदेश जारी किए. उधर हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के मंडी स्थित एरिया ऑफिस से भी 18 सितंबर को ठेकेदार के लिए नोटिस भेजा गया. इसमें ठेकेदार से दो दिनों में जवाब मांगा गया है.

बताया जा रहा है कि ठेकेदार के पास गैस सिलेंडर की सप्लाई के लिए गाड़ियों की भी कमी है. इसके अतिरिक्त लेबर की कमी को लेकर भी गैस एजेंसी के पास शिकायत पहुंची है. ऐसे में ठेकेदार से वाहनों की आरसी और लेबर की भी डिटेल मांगी गई है. अगर तय समय में नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया तो आगामी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि घरेलू कनेक्शन उपभोक्ताओं की संख्या 28 हजार के करीब और इसके अतिरिक्त गैस एजेंसी से 452 व्यवसायिक कनेक्शन भी है.

एसडीएम सन्नी शर्मा ने बताया ठेकेदार का काम सही नहीं है. पिछले कई दिनों से ठेकेदार गैस सिलेंडरों की डिलीवरी नहीं कर रहा. इस बारे में लोगों की लगातार शिकायतें मिल रही हैं. ऐसे में इस बारे में हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम को सूचित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसके लिए गैस एजेंसी इंचार्ज को वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें :SHIMLA: सोनिया गांधी और प्रियंका ने उठाया मौसम का लुत्फ

ABOUT THE AUTHOR

...view details