मंडी: ज्वालामुखी के ऊपरी क्षेत्र खुंडिया उपमंडल के टिहरी के जंगल में अचानक आग लग गई है. आग लगने से वन संपदा को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.
कांगड़ा के जंगल में हुआ भीषण अग्निकांड, लाखों की वनसंपदा जलकर राख
ज्वालामुखी के ऊपरी क्षेत्र खुंडिया उपमंडल के टिहरी के जंगल में अचानक आग लग गई है.
टिहरी की प्रधान सरोजनी ने बताया कि कोठे गांव के पास लगते जंगल मे दोपहर से आग लगी हुई है. शाम को तेज हवाएं चलने की वजह से आग तेजी से भड़क रही है. हालांकि स्थानीय लोगों द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है, अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है.
प्रधान ने बताया कि आगजनी में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि आग की वजह से जंगली पक्षी व जानवरों के मरने का खतरा पैदा हो गया है और साथ ही लाखों रुपये की वनसपंदा जलकर खाक हो गई है.