मंडी: जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (जाइका) के सहयोग से चलाई जा रही फसल विविधीकरण प्रोत्साहन परियोजना ने किसानों-बागवानों के लिए एक नई उम्मीद पैदा की है. कोरोना काल में जहां कई लोगों को रोजी-रोटी के संकट का सामना करना पड़ा है. वहीं, जाइका परियोजना ने इस आपदा में मंडी जिले के कई किसानों को आत्मनिर्भरता की राह दिखाई है.
जिले के सदर विकास खंड की शेगली पंचायत के किसानों के लिए भी यह परियोजना किसी वरदान से कम साबित नहीं हुई है. जिले के सदर विकास खंड के तहत आने वाली शेगली पंचायत में जाइका परियोजना से किसानों को उनकी मेहनत के बदले कई गुणा मुनाफा देना शुरू कर दिया है. यहां पर जाइका परियोजना के तहत 27 लाख की लागत से छोनाल से खारसी सिंचाई योजना का निर्माण किया गया. इससे क्षेत्र के 16.32 हेक्टेयर क्षेत्र को सिंचाई सुविधा का लाभ मिल रहा है. वहीं, किसानों की सुविधा के लिए 1 लाख 66 हजार की लागत से पॉलीहाउस का निर्माण भी किया गया है.
क्षेत्र के किसानों ने बताया कि वे पहले परंपरागत फसलों को ही खेती करते थे, क्योंकि सिंचाई के लिए उन्हें बारिश पर निर्भर रहना पड़ता था. लेकिन अब सिंचाई सुविधा मिलने से नकदी फसलों की पैदावार कर रहे हैं. खासकर ऑफ सीजन सब्जियों का कारोबार करके किसान काफी ज्यादा मुनाफा कमा रहे हैं. व्यापारी खुद किसानों के घर आकर सब्जियों को खरीदारी कर रहे हैं.