हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राजकीय वल्लभ महाविद्यालय में नशा जागरूकता अभियान का आयोजन, पुलिस अधिकारी ने दिए ये मंत्र

राजकीय वल्लभ महाविद्यालय मंडी में बुधवार को नशा निवारण व जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. इसी बीच छात्रों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया.

डिजाइन फोटो

By

Published : Oct 17, 2019, 1:36 AM IST

मंडी: राजकीय वल्लभ महाविद्यालय मंडी में बुधवार को नशा निवारण व जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पुलिस विभाग की ओर से आए अशोक कुमार ने कॉलेज के छात्र-छात्राओं को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया.

कॉलेज के प्रिंसिपल राकेश शर्मा ने कहा कि नशा हमारे समाज को धीरे-धीरे खोखला करता जा रहा है और युवा पीढ़ी नशे की ओर बढ़ रही है. ऐसे में नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में छात्रों को बताने के लिए महाविद्यालय द्वारा नशा निवारण जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया.

वीडियो

राकेश शर्मा ने बताया कि वल्लभ कॉलेज में नशा निवारण समिति का गठन भी किया गया है. साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं से आग्रह किया गया है कि समाज में कोई व्यक्ति नशा करते हुए दिखाई देता है या कोई नशा बेचता है तो उसकी सूचना कॉलेज नशा निवारण समिति और पुलिस को दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details