हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

गणतंत्र दिवस: ऐतिहासिक सेरी मंच पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन, IPH मंत्री हुए शामिल

मंडी के ऐतिहासिक सेरी मंच पर गणतंत्र दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि पूरे देश में हिमाचल प्रदेश इकलौता ऐसा प्रदेश है जो जल जीवन मिशन के तहत चारों किश्तों को प्राप्त कर चुका है. यहां इस मिशन के तहत जोर-शोर से कार्य चला हुआ है. 15 अगस्त 2022 से पहले इस मिशन को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन
जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Jan 26, 2021, 3:33 PM IST

Updated : Jan 26, 2021, 3:47 PM IST

मंडी:72वें गणतंत्र दिवस पर मंडी में जिला स्तरीय समारोह ऐतिहासिक सेरी मंच पर आयोजित किया गया. समारोह की अध्यक्षता जल शक्ति, राजस्व, बागवानी एवं सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने की. उन्होंने सर्वप्रथम शहीद स्मारक पर जाकर शहीदों को नमन किया. इसके उपरांत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करके उन्हें श्रद्धांजलि दी.

वीडियो

शहीदों को किया नमन

जलशक्ति मंत्री ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली. परेड में हिमाचल पुलिस, महिला पुलिस, होमगार्ड, महिला होमगार्ड, एनसीसी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश भी दिया गया. अपने संबोधन में महेंद्र सिंह ठाकुर ने देश की आजादी के लिए कुर्बानी देने वाले शहीदों को याद करते हुए उन्हें नमन किया और प्रदेशवासियों से देश को प्रगति के पथ पर आगे ले जाने के लिए अपना योगदान देने का आह्वान किया.

पीएम मोदी के सपने को करें साकार

जलशक्ति मंत्री ने कहा कि देश यदि आज इस मुकाम तक पहुंचा है तो इसके पीछे हर नागरिक का योगदान शामिल है. उन्होंने लोगों से यह संकल्प लेने का आह्वान भी किया कि वे देश को आत्मनिर्भर बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करेंगे.

महेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि पूरे देश में हिमाचल प्रदेश इकलौता ऐसा प्रदेश है जो जल जीवन मिशन के तहत चारों किश्तों को प्राप्त कर चुका है. यहां इस मिशन के तहत जोर-शोर से कार्य चला हुआ है. 15 अगस्त 2022 से पहले इस मिशन को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. जिन परिवारों के पास अपना नल का कनेक्शन नहीं है, उन्हें इस मिशन के तहत यह सुविधा प्रदान की जा रही है.

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति

समारोह के अंत में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए और उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कृत भी किया गया. समारोह में विधायक राकेश जम्वाल, जवाहर ठाकुर, उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर, एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री, नगर परिषद अध्यक्षा सुमन ठाकुर और भाजपा के जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: शिमला में राज्‍य स्‍तरीय गणतंत्र दिवस समारोह, आकर्षण का केंद्र रही सेना की मॉक ड्रिल

Last Updated : Jan 26, 2021, 3:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details