हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

धर्मपुर में पुलिस सतर्क, कर्फ्यू तोड़ने वाले के खिलाफ होगी कार्रवाई

ऊना में जमात से आए तीन मरीज पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब धर्मपुर पुलिस भी सर्तक हो गई है. पुलिस हर आने-जाने वाले व्यक्ति पर पैनी नजर रख रही है.

Dharampur police alert, धर्मपुर पुलिस सतर्क
धर्मपुर पुलिस सतर्क

By

Published : Apr 3, 2020, 8:39 PM IST

मंडी: ऊना में जमात से आए तीन मरीज पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब धर्मपुर पुलिस भी सर्तक हो गई है. पुलिस हर आने-जाने वाले व्यक्ति पर पैनी नजर रख रही है. बाजार में वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है.

धर्मपुर कैंची मोड़ के पास लगे नाके के आगे वाहनों को बाजार में प्रवेश नहीं मिल रहा है और जिस भी व्यक्ति ने कर्फ्यू की ढील के दौरान कोई सामान खरीदना हो तो उसे वहां से पैदल चलकर बाजार पंहुचना पड़ रहा है. अगर एक बजे के बाद कोई कर्फ्यू का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो रिपोर्ट

डीएसपी सरकाघाट चंद्रपाल ने कहा कि निजी वाहनों को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है. केवल उन वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति दी गई है जो एसेंशियल सर्विस में लगे हुए हैं, बाकि जो व्यक्ति बिना वजह से वाहन चलाता हुआ या बाजार में घूमता हुआ पकड़ा जाएगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

चंद्रपाल ने कहा कि दोनों उपमंडलों सरकाघाट व धर्मपुर में यह व्यवस्था लागू की गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार दोनों क्षेत्रों में गश्त दे रही है और हर आने जाने वाले व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस लोगों से मदद की अपील करती है और पुलिस को लोगों को सहयोग भी मिल रहा है.

ये भी पढ़ें:कोरोना वायरस नहीं देखता धर्म और जाति, सतर्क रहें: राजीव बिंदल

ABOUT THE AUTHOR

...view details