सुंदरनगर: उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने जवाहर लाल नेहरू इंजीनियरिंग कॉलेज में स्थापित ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम का मासिक निरीक्षण किया है. इस मौके पर एसडीएम राहुल चौहान, तहसीलदार हरीश शर्मा, चुनाव कानूनगो और अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
बता दें कि सुंदरनगर के जवाहर लाल नेहरू इंजीनियरिंग कॉलेज में स्थापित स्ट्रॉन्ग रूम में जिला की चार विधानसभा क्षेत्र नाचन, करसोग, सुंदरनगर और सरकाघाट के क्षेत्रों की ईवीएम को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है.
उपायुक्त मंडी ऋग्वेद सिंह ठाकुर ने कहा कि चुनाव के समय से अभी तक इंजीनियरिंग कॉलेज में ईवीएम मशीनें रखी गई हैं और निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी को स्ट्रॉन्ग रूम का महीने में एक बार निरीक्षण करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि जिला की शेष 6 विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम मशीनों को मंडी कॉलेज में रखा गया है.