मंडीः साल 2015 के शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में जो वार्ड सामान्य महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित थे. वे इस बार सामान्य श्रेणी में महिलाओं के लिए फिर आरक्षित नहीं किए जाएंगे. इसे लेकर प्रदेश सरकार ने निर्देश जारी किए हैं. इन निर्देशों के मुताबिक इस बार उन वार्डों को सामान्य श्रेणी में महिलाओं के लिए आरक्षित नहीं किया जाएगा जो पिछले शहरी निकाय चुनावों में इस श्रेणी में महिलाओं के लिए आरक्षित थे.
सरकार के इन निर्देशों की अनुपालना में डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने जिला में शहरी निकायों में सीटों के आरक्षण और रोटेशन की प्रक्रिया 4 सितंबर को निर्धारित की है. इसके लिए ड्रॉ निकाला जाएगा. संबंधित नगर निकायों के तीन प्रमुख व्यक्तियों और तीन राजपत्रित अधिकारियों की मौजूदगी में यह ड्रॉ एसडीएम कार्यालय में सुबह 11 बजे निकाला जाएगा.
बता दें कि प्रशासन ने सुन्दरनगर, जोगिंदरनगर और रिवालसर में आरक्षण की प्रक्रिया 29 अगस्त को पूरी कर ली थी, लेकिन प्रदेश सरकार के नए निर्देशों को लेकर वहां भी सामान्य श्रेणी में महिला वार्ड आरक्षण को लेकर 4 सितंबर को सुबह 11 बजे ड्रॉ की प्रक्रिया फिर की जाएगी.