हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

4 सितंबर को शहरी निकायों में सीटों के रोटेशन के लिए होगा ड्रॉ, DC मंडी ने दी जानकारी - rotation of seats in urban bodies mandi

डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि जिला में शहरी निकायों में सीटों के आरक्षण और रोटेशन की प्रक्रिया के लिए 4 सिंतबर को ड्रॉ निकाला जाएगा. नगर निकायों में यह ड्रॉ संबंधित एसडीएम कार्यालय में सुबह 11 बजे निकाला जाएगा.

dc mandi on urban bodies seats
dc mandi on urban bodies seats

By

Published : Sep 1, 2020, 4:23 PM IST

मंडीः साल 2015 के शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में जो वार्ड सामान्य महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित थे. वे इस बार सामान्य श्रेणी में महिलाओं के लिए फिर आरक्षित नहीं किए जाएंगे. इसे लेकर प्रदेश सरकार ने निर्देश जारी किए हैं. इन निर्देशों के मुताबिक इस बार उन वार्डों को सामान्य श्रेणी में महिलाओं के लिए आरक्षित नहीं किया जाएगा जो पिछले शहरी निकाय चुनावों में इस श्रेणी में महिलाओं के लिए आरक्षित थे.

सरकार के इन निर्देशों की अनुपालना में डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने जिला में शहरी निकायों में सीटों के आरक्षण और रोटेशन की प्रक्रिया 4 सितंबर को निर्धारित की है. इसके लिए ड्रॉ निकाला जाएगा. संबंधित नगर निकायों के तीन प्रमुख व्यक्तियों और तीन राजपत्रित अधिकारियों की मौजूदगी में यह ड्रॉ एसडीएम कार्यालय में सुबह 11 बजे निकाला जाएगा.

बता दें कि प्रशासन ने सुन्दरनगर, जोगिंदरनगर और रिवालसर में आरक्षण की प्रक्रिया 29 अगस्त को पूरी कर ली थी, लेकिन प्रदेश सरकार के नए निर्देशों को लेकर वहां भी सामान्य श्रेणी में महिला वार्ड आरक्षण को लेकर 4 सितंबर को सुबह 11 बजे ड्रॉ की प्रक्रिया फिर की जाएगी.

डीसी मंडी ने संबंधित क्षेत्रों के इच्छुक उम्मीदवारों से अपील की है कि वे इस ड्रॉ प्रक्रिया में भाग लेने के लिए निर्धारित तिथि व समय पर संबंधित एसडीएम कार्यालय में उपस्थित हो कर इस प्रक्रिया को सफल बनाने में अपना सहयोग दें.

ये भी पढ़ें- राजीव बिंदल ने हिमाचल भाजपा में हलचल मचाने वाली पोस्ट फेसबुक से हटाई

ये भी पढ़ें-देवभूमि का एक और जांबाज देश पर कुर्बान, लद्दाख में कैप्टन दीक्षांत की एक दुर्घटना में मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details