मंडी/धर्मपुरः करोना वायरस के मद्देनजर धर्मपुर उपमंडल में शनिवार को मॉकड्रिल की गई. इसके तहत 3 किलोमीटर को कंटेनमेंट जोन व 3 किलोमीटर को बफर जोन घोषित कर दिया गया. ड्रिल के दौरान एसडीएम कार्यालय को सूचना मिली कि धर्मपुर बस स्टैंड में एक व्यक्ति करोना संदिग्ध है और उसकी हालत ठीक नहीं है.
धर्मपुर बस स्टैंड पर मॉकड्रिल, कोरोना संदिग्ध की फोन पर मिली प्रशासन को सूचना!
कोविड 19 को लेकर की मॉकड्रिल. बस स्टैंड में मिला करोना संदिग्ध फोन कॉल मिलते मौके पर पहुंचा प्रशासन. , स्वास्थ्य विभाग ने संदिग्ध को किया आइसोलेट.
सूचना मिलते ही पूरा प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पंहुची और उक्त व्यक्ति (डम्मी मरीज) की ट्रेवल हिस्ट्री की जानकारी ली. इसके बाद मेडिकल कॉलेज नेरचौक में आइसोलेट करने की प्रक्रिया पूरी की गई. ड्रिल के दौरान प्रशासन ने बस स्टैंड सहित तीन किलोमीटर तक का एरिया सील कर दिया. इसके बाद एसडीएम कार्यालय में करोना महामारी को लेकर बैठक की गई और कोरोना से लड़ने के लिए आगामी रणनीति तैयार की गई.
वहीं,एसडीएम सुनील वर्मा ने कहा कि आमजन को घबराने की जरूरत नहीं हैं. यह एक केवल मॉकड्रिल थी. उन्होंने लोगों से अपील की कि वह अपने-अपने घरों में ही रहें. घरों से बाहर बेवजह न निकलें मुंह पर मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें और अफवाहों पर ध्यान न दें.