हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय ने स्वीकारा जनादेश, हार का करेंगे आत्ममंथन

मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अपनी हार के बाद मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि युवाओं और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ वे मंडी की जनता के साथ हमेशा खड़े रहेंगे.

आश्रय शर्मा, प्रत्याशी लोकसभा सीट.

By

Published : May 23, 2019, 6:21 PM IST

Updated : May 23, 2019, 6:32 PM IST

मंडी: कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा ने मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता द्वारा दिए गए जनादेश को स्वीकार किया है. उन्होंने कहा कि वे हार पर आत्ममंथन करेंगे. हार के बाद अपने निवास स्थान पर मीडिया से बातचीत में आश्रय शर्मा ने कहा कि वह आगे भी जनता के बीच बने रहेंगे और उनकी आवाज को बुलंद करेंगे.

आश्रय शर्मा.

आश्रय शर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान उन्हें मंडी संसदीय क्षेत्र के हर क्षेत्र में जाने का मौका मिला और लोगों का भरपूर आशीर्वाद और सहयोग प्राप्त हुआ. आश्रय ने भाजपा प्रत्याशी राम स्वरूप शर्मा को जीत के लिए बधाई दी और कहा कि युवाओं और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ वह मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता के साथ हमेशा खड़े रहेंगे.

ये भी पढ़ें:भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा की धमाकेदार जीत, रिकॉर्डतोड़ मतों के अंतर से आश्रय को दी मात

आश्रय शर्मा हार के बड़े अंतर को लेकर हैरान नजर आए. उन्होंने कहा कि जिस सीट पर सीएम जयराम ठाकुर पांव में मोच आने के बाद भी दिन रात डटे रहे वहां पर इतने मार्जिन से हार की उम्मीद नहीं की थी. उन्होंने कहा कि देश भर में इस बार के परिणाम एक बड़ी घटना के रूप में देखे जा रहे हैं. साथ ही आश्रय ने कांग्रेस पार्टी के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और युवाओं का कड़ी मेहतन के लिए आभार जताया है.

Last Updated : May 23, 2019, 6:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details