हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी को करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की सौगात, सीएम जयराम ने किए उद्घाटन व शिलान्यास

मंडी को सीएम जयराम ने करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी है. सीएम जयराम ठाकुर ने पुलिस लाइन मंडी में पुलिस अधीक्षक कार्यलाय भवन का शिलान्यास, एकीकृत कमांड व नियंत्रण केंद्र का उद्घाटन किया.

विकास कार्यों का उद्घाटन
विकास कार्यों का उद्घाटन

By

Published : Mar 12, 2021, 10:33 AM IST

Updated : Mar 12, 2021, 12:22 PM IST

मंडी:सीएम जयराम ठाकुर आज मंडी के दौरे पर हैं. सीएम जयराम ठाकुर का मंडी पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. सीएम जयराम आज अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ करेंगे. उससे पहले सीएम ने मंडी को करोड़ों रुपये की विकास कार्यों की सौगात दी है.

विकास कार्यों की सौगात

सीएम जयराम ने करोड़ों रुपये की विकासात्मक योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए. सीएम जयराम ठाकुर ने पुलिस लाइन मंडी में पुलिस अधीक्षक कार्यालय भवन का शिलान्यास, एकीकृत कमांड व नियंत्रण केंद्र का उद्घाटन किया. वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने बहुउद्देशीय हॉल तृतीय वाहिनी पंडोह का भी शिलान्यास किया.

वीडियो

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का करेंगे शुभारंभ

बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर स्वर्णिम अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का आज पड्डल मैदान में शुभारंभ करेंगे. इससे पूर्व वे दोपहर 2 बजे उपायुक्त कार्यालय में पगड़ी बंधवाने की रीत के बाद माधव राय मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे तथा पड्डल मैदान तक निकलने वाली शोभा यात्रा की अगुवाई करेंगे. बाद में पड्डल मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.

ये भी पढ़ें:मंडी: सीएम आज करेंगे स्वर्णिम अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ

Last Updated : Mar 12, 2021, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details