हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

भतीजे की शादी में पहुंचे CM जयराम, आधे घंटे में ही परिवार के बीच से हो गए रवाना

चुनाव में व्यस्तता और बीमार होने के बावजूद भी सीएम जयराम ठाकुर अपने भतीजे की शादी में पहुंचे. सीएम जयराम पैर में मोच और यूरिक एसिड बढ़ने के कारण अस्वस्थ्य चल रहे हैं. डॉक्टर्स ने उन्हे बेडरेस्ट की सलाह दी है. इसके बावजूद सीएम रैलियों और सभाओं में हिस्सा ले रहे हैं.

परिवार के साथ सीएम जयराम ठाकुर.

By

Published : Apr 17, 2019, 10:41 AM IST

मंडी: लोकसभा चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद सभी पार्टी के दिग्गज नेता चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. चुनाव प्रचार की व्यस्तता के चलते सूबे के सीएम जयराम ठाकुर भी अपने परिवार को ज्यादा वक्त नहीं दे पा रहे हैं. सीएम जयराम अपने भतीजे की शादी के लिए कुछ ही मिनटों का समय ही निकाल पाए.

सीएम जयराम ठाकुर मंगलवार दोपहर अपने गांव तांदी पहुंचकर बड़े भाई बीर सिंह के बेटे रोशन ठाकुर की शादी में शिरकत की. उनके साथ उनकी पत्नी डॉ. साधना ठाकुर भी मौजूद रहीं. सीएम अपनी माता बिक्रमू देवी के साथ नव विवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया.

सीएम जयराम को अपने बीच पाकर पूरा परिवार और रिश्तेदार खुश हो गए. परिवार के साथ करीब 50 मिनट बिताकर सीएम अपने काफिले के साथ मंडी के लिए रवाना हो गए.

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के पैर में मोच आ गई थी. साथ ही यूरिक एसिड बढ़ने से वह अस्वस्थ्य चल रहे थे. डॉक्टरों ने बेडरेस्ट की सलाह दी थी. इसके बावजूद सीएम लोकसभा चुनाव के मद्देनजर होने वाली रैलियों में भाग ले रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details