करसोग/मंडीःयुवाओं को नशे के विरोध में जागरूक करने के लिए करसोग तहसील मुख्यालय में नगर पंचायत ने भांग को नष्ट करने के लिए अभियान चलाया. इस दौरान पार्षदों सहित स्वंय सहायता समूह की महिलाओं व सफाई कर्मचारियों ने नगर पंचायत के न्यारा वार्ड में भांग के सैकड़ों पौध को उखाड़ कर नष्ट किया.
ये अभियान पूरी नगर पंचायत परिधि में भांग के पूरी तरह से समाप्त न होने तक जारी रहेगा. खासकर इस अभियान में महिलाओं का योगदान सराहनीय रहा. स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए भांग को क्षेत्र से पूरी तरह से नष्ट करने का संकल्प लिया.
महिलाओं ने उपमंडल की समस्त जनता से भी अपने-अपने घरों के आसपास उगी भांग को जड़ से उखाड़ने की अपील की है ताकि आने वाले समय में पूरे करसोग में भांग न रहे. इस तरह की पहल से युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने में सहयोग मिलेगा.