करसोग/मंडीःउपमंडलकरसोग में त्योहारी सीजन में लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण के बारे में जागरूक किया जाएगा. इसके लिए शुक्रवार को एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस वाहन पर लाउडस्पीकर लगाया गया है, जिसके माध्यम से भीड़ वाले इलाकों में लोगों को सचेत किया जाएगा.
पहले दिन वाहन को करसोग बाजार सहित सनरली में घुमाया गया. इस दौरान लोगों को मास्क लगाने और आपस दो गज की दूरी बनाए रखने के बारे में संदेश दिया गया है. त्योहारी सीजन में बाजार में खरीदारी करते वक्त लोग उचित दूरी की पालना करते रहें, इसके लिए वाहन दीवाली पर्व तक करसोग के मुख्य बाजारों के चक्कर काटती रहेगी. लोगों को लाउडस्पीकर के माध्यम से सरकारी की एडवाजरी की पालना के बारे में बताया जाएगा.
बता दें कि त्योहारी सीजन में लोग इन दिनों बाजारों में खरीददारी कर रहे हैं. अभी लोग नवरात्रि पर्व को लेकर बाजार में लोग पहुंच रहे हैं. इसके बाद 25 अक्तूबर को दशहरा पर्व मनाया जाएगा. वहीं, अगले महीने के चार नवंबर को करवाचौथ मनाया जाएगा. इसके बाद 14 नवंबर को दीपाली मनाई जाएगी. ऐसे में लोग अब त्योहारी सीजन में जमकर खरीदारी कर रहे हैं. बाजार में अब लोगों की भीड़ जुट रही है, ऐसे में अधिक भीड़ जुटने के कारण कोरोना संक्रमण फैलने का अंदेशा बना रहता है.